भारतीय मुक्केबाजी के पहले राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन अली कमर बने महिला टीम के मुख्य कोच

By भाषा | Published: January 15, 2019 04:26 PM2019-01-15T16:26:18+5:302019-01-15T16:26:18+5:30

भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले मोहम्मद अली कमर को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।

Indian boxing's 1st CWG gold-medallist Ali Qamar named women's team coach | भारतीय मुक्केबाजी के पहले राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन अली कमर बने महिला टीम के मुख्य कोच

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली, 15 जनवरी। भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले मोहम्मद अली कमर को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जो इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा कोच होंगे। दो महीने बाद 38 बरस के होने जा रहे अली कमर की नियुक्ति सोमवार की रात हुई जो शिव सिंह की जगह लेंगे। वह एक साल से अधिक समय से राष्ट्रीय शिविर में सहायक कोच थे।

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कमर रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की महिला टीम के कोच भी रह चुके हैं।

उन्होंने कहा,‘‘यह मेरे लिये हैरानी भरा था और मुझे कल रात ही पता चला। मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा।’’ 

मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक जीतने वाले कमर इतालवी कोच रफेले बर्गामास्को के साथ काम करेंगे। उनके साथ सात सहायक कोच होंगे जिनमें एम सी मेरीकाम के ट्रेनर छोटे लाल यादव शामिल है।

शिविर के लिये अपनी भावी योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘मेरा फोकस फिटनेस पर होगा। इस तरह के खेल में फिटनेस सबसे जरूरी है। मैं ट्रेनिंग कार्यक्रम में कुछ बदलाव करूंगा, लेकिन पहले अपने साथी कोचों से बात करूंगा।’’

Web Title: Indian boxing's 1st CWG gold-medallist Ali Qamar named women's team coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे