2028 ओलंपिक को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कहा- शीर्ष पदक विजेताओं में रहेगा भारत

By भाषा | Published: November 20, 2018 04:03 PM2018-11-20T16:03:18+5:302018-11-20T16:03:18+5:30

केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेता देशों में से रहेगा।

India will be among top medal winners at 2028 Olympics, says Rajyavardhan Singh Rathore | 2028 ओलंपिक को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कहा- शीर्ष पदक विजेताओं में रहेगा भारत

2028 ओलंपिक को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कहा- शीर्ष पदक विजेताओं में रहेगा भारत

पणजी, 20 नवंबर। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेता देशों में से रहेगा। राठौड़ ने यह भी कहा कि खेल उपलब्धियों के मामले में 2018 भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे भारत के युवाओं पर अटूट विश्वास और उनसे काफी उम्मीदें हैं। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और हालात बदल रहे हैं।’’ राज्यवर्धन सिंह पणजी में सेसा फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू थे।

उन्होंने कहा,‘‘टोक्यो ओलंपिक 2020 काफी करीब है। हम अपनी ओर से वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। हमें स्पर्धा में उतरने से पहले पता होगा कि हम कितने पदक जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरा लक्ष्य 2024 और 2028 ओलंपिक है। हम जिस तरह से खेल रहे हैं, भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेताओं में से एक होगा।’’ 2024 ओलंपिक पेरिस में और 2028 ओलंपिक लास एंजीलिस में होंगे।

Web Title: India will be among top medal winners at 2028 Olympics, says Rajyavardhan Singh Rathore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे