लड़कियों की एशिया अंडर 18 रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा भारत

By भाषा | Published: September 14, 2021 08:04 PM2021-09-14T20:04:30+5:302021-09-14T20:04:30+5:30

India to participate in Girls' Asia Under-18 Rugby Sevens Championship | लड़कियों की एशिया अंडर 18 रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा भारत

लड़कियों की एशिया अंडर 18 रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा भारत

मुंबई, 14 सितंबर भारत की जूनियर लड़कियों की रग्बी टीम एशिया अंडर-18 सेवन्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को उज्बेकिस्तान रवाना हो गईं जहां ताशकंद में 18 और 19 सितंबर को यह प्रतियोगिता खेली जानी है।

टीम में 14 खिलाड़ियों के अलावा कोच, फिजियो और मैनेजर सहित पांच अधिकारी शामिल हैं।

एशिया के कुल पांच देश टूर्नामेंट में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे जिसमें भारत के अलावा कजाखस्तान, किर्गिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

पिछली सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप, राष्ट्रीय स्कूल खेल रग्बी चैंपियनशिप और फिटनेस तथा कौशल परीक्षण के नतीजों के आधार पर 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 52 लड़कियों को छांटा गया था जिसमें से 14 सदस्यीय टीम चुनी गई।

लड़कियों के समूह ने राष्ट्रीय ट्रेनिंग और चयन शिविर में हिस्सा लिया जिसका आयोजन भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्व विद्यालय परिसर में 14 अगस्त से 13 सितंबर के बीच किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to participate in Girls' Asia Under-18 Rugby Sevens Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे