Asian Games 2018: 67 साल पहले जीते थे सर्वाधिक गोल्ड मेडल, जानिए भारत के प्रदर्शन से जुड़ी 10 रोचक बातें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 12:23 PM2018-08-18T12:23:37+5:302018-08-18T13:40:31+5:30

Asian Games 2018: पिछले एशियन गेम्स में 11 गोल्ड जीतने वाले भारत की नजरें इस बार के एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हैं

India at Asian Games 2018: Indian performance at Asiad | Asian Games 2018: 67 साल पहले जीते थे सर्वाधिक गोल्ड मेडल, जानिए भारत के प्रदर्शन से जुड़ी 10 रोचक बातें

नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली, 18 अगस्त: एशियन गेम्स के 18वें संस्करण का आयोजन इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा रहा है। भारत की नजरें इन खेलों में 67 साल पहले पहले एशियाई खेलों के दौरान जीते गए 15 गोल्ड के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी। पहले एशियाई खेलों का आयोजन 1951 में नई दिल्ली में हुआ था। 

एशियन गेम्स 2018 और इन खेलों में भारत के प्रदर्शन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय दल
कुल एथलीट: 572 (312 पुरुष, 260 महिला खिलाड़ी)
कुल दल: 804 (232 कोच, सपोर्ट स्टाफ, अधिकारी)

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय ध्वजवाहक: नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रोअर)

एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 15 गोल्ड मेडल, 1951 दिल्ली एशियन गेम्स 

भारत ने 1951 दिल्ली एशियन गेम्स में जीते सबसे ज्यादा 15 गोल्ड (भारत ने इन खेलों में 15 गोल्ड, 16 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते।)

कुल मेडल के लिहाज से भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 65 मेडल, 2010 ग्वांझू एशियन गेम्स 

भारत ने 2010 में चीन के ग्वांझू में हुए एशियन गेम्स में कुल मेडल की संख्या के लिहाज से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 65 मेडल जीते, जिनमें 14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

पदक तालिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: दूसरा स्थान, 1951 दिल्ली एशियन गेम्स

पदक तालिका में सबसे खराब प्रदर्शन: 11वां स्थान 1990 एशियन गेम्स, नौवां स्थान 1998 एशियन गेम्स

एशियन गेम्स में भारत के लिए सबसे कामयाब खेल: एथलेटिक्स-72 गोल्ड मेडल

भारत ने अब तक एशियन गेम्स में जीते कुल 139 गोल्ड में से 72 एथलेटिक्स में जीते हैं। इसके बाद रेसलिंग और कबड्डी से 9-9 गोल्ड मिले हैं।

भारत ने अब तक बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में कभी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीता है।

अब तक सिर्फ सात देशों ने सिर्फ सभी एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है, जिनमें भारत के साथ, इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस श्रीलंका, सिंगापुर, थाईलैंड शामिल हैं।

English summary :
Asian Games 2018 is being organized in two cities of Indonesia, Jakarta and Palembang from 18th August to 2nd September. Indian sports lover will be eyeing for the best performance of Indian players and athletes in Asiad Games 2018. 67 years ago India won 15 golds during the first Asian Games. The first Asian Games were held in 1951 in New Delhi.


Web Title: India at Asian Games 2018: Indian performance at Asiad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे