एशिया के एथलीट के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करना आसान नहीं: स्वप्ना बर्मन

By भाषा | Published: September 13, 2019 09:32 PM2019-09-13T21:32:18+5:302019-09-13T21:32:18+5:30

महिलाओं के हेप्टाथलन में क्वालिफिकेशन के लिए 6420 अंक हासिल करने है जो रियो ओलंपिक के क्वालिफिकेशन स्तर से 220 अधिक है। स्वप्ना का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 6026 रहा है।

Have to improve a little to qualify for Olympics, says heptathlete Swapna Barman | एशिया के एथलीट के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करना आसान नहीं: स्वप्ना बर्मन

एशिया के एथलीट के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करना आसान नहीं: स्वप्ना बर्मन

Highlightsस्वप्ना एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय है।स्वप्ना ने कहा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

नई दिल्ली, 13 सितंबर। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने शुक्रवार को कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन क्वालिफिकेशन स्तर तक पहुंचना कठिन होगा। स्वप्ना एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी की तरह मेरा सपना भी ओलंपिक खेलना है। मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा कर सकूंगा कि नहीं, लेकिन मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सभी सात स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’

महिलाओं के हेप्टाथलन में क्वालिफिकेशन के लिए 6420 अंक हासिल करने है जो रियो ओलंपिक के क्वालिफिकेशन स्तर से 220 अधिक है। स्वप्ना का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 6026 रहा है।

स्वप्ना ने कहा, ‘‘इस बार क्वालिफिकेशन का स्तर काफी ऊंचा है। एशिया के एथलीट इसे हासिल नहीं कर सकेंगे।’’ चोट के कारण अप्रैल से ट्रैक से दूर रही स्वप्ना जनवरी में वापसी करेगी। आगामी विश्व चैंपियनशिप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई और विश्व स्तर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी फर्क है लेकिन मुझे लगता है कि विश्व चैम्पियनशिप में प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’’

Web Title: Have to improve a little to qualify for Olympics, says heptathlete Swapna Barman

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे