हरियाणा और एसएससीबी का चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दबदबा कायम

By भाषा | Published: July 22, 2021 08:33 PM2021-07-22T20:33:57+5:302021-07-22T20:33:57+5:30

Haryana and SSCB dominate in 4th Youth National Boxing Championship | हरियाणा और एसएससीबी का चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दबदबा कायम

हरियाणा और एसएससीबी का चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दबदबा कायम

सोनीपत, 22 जुलाई हरियाणा की 12 महिला मुक्केबाजों और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के नौ पुरुष मुक्केबाजों ने गुरुवार को यहां चौथी युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

एसएससीबी के विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) ने अपने तेज तर्रार प्रदर्शन के दम पर पंजाब के गोपी को हराया। सभी जजों ने सुरेश के पक्ष में फैसला दिया। अगले दौर के मुकाबले में उनका सामना आंध्र प्रदेश के उपेंद्र चल्ला से होगा।

युवा विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हरियाणा के रमन पर 5-0 के अंतर की जीत दर्ज की। अब वह स्वर्ण पदक के लिए हिमाचल प्रदेश के अभिनव कटोच से भिड़ेंगे।

फाइनल में जगह बनाने वाले एसएससीबी के सात अन्य मुक्केबाज विक्टर सिंह (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा), रबीचंद्र सिंह (60 किग्रा), सनतोई मैतेई (63 किग्रा), अंजनी कुमार (67 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) रहे।

महिला वर्ग में 2021 की युवा विश्व चैंपियन गीतिका (48 किग्रा) ने दिन के पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की रागिनी उपाध्याय के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 5-0 की जीत के साथ हरियाणा के लिए माहौल तैयार किया। गीतिका ने दूरी बनाते हुए रागिनी का सामना किया औऱ तीन राउंड के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी पर कई जानदार घूंसे मारे। अब फाइनल में उनका सामना उत्तराखंड की निवेफिता कार्की से होगा।

हरियाणा की नीरू खारती को 52 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के सेमीफाइनल में पहले राउंड में उत्तर प्रदेश की आंचल सिंह की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन नीरू ने और अगले दो राउंड में जजों को संतुष्ट करने वाला प्रदर्शन कर 5-0 से जीत हासिल की।

सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली हरियाणा की अन्य मुक्केबाज तमन्ना (50 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), मुस्कान (66 किग्रा), सनेहा (75 किग्रा), निधि (81 किग्रा) , लशु यादव (70 किग्रा) और दीपिका (+81 किग्रा) हैं।

पुरुष और महिला दोनों वर्ग के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana and SSCB dominate in 4th Youth National Boxing Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे