कोरोना वायरस के चलते तोक्यो ओलंपिक से हटा गिनी

By भाषा | Published: July 22, 2021 06:33 PM2021-07-22T18:33:49+5:302021-07-22T18:33:49+5:30

Guinea removed from Tokyo Olympics due to Corona virus | कोरोना वायरस के चलते तोक्यो ओलंपिक से हटा गिनी

कोरोना वायरस के चलते तोक्यो ओलंपिक से हटा गिनी

कोनाक्री (गिनी), 22 जुलाई (एपी) अफ्रीकी देश गिनी ने कोरोना वायरस के फिर से फैलने के कारण तोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है।

खेल मंत्री सानोयूसी बंटामा सो ने बुधवार को गिनी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र में यह घोषणा की जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस और इसके वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया।

बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 वैरिएंट के फैलने से सरकार ने गिनी की तोक्यो में 32वें ओलंपिक में हिस्सेदारी रद्द करने का फैसला किया जो गिनी के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया। ’’

गिनी के पांच खिलाड़ियों को तोक्यो ओलंपिक में शिरकत करनी थी जिसमें से फ्रीस्टाइल पहलवान फातोयूमाटा यारी कामारा इस फैसले से काफी नाराज हैं।

गिनी ने 11 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है लेकिन कभी भी पदक नहीं जीत सका है। उत्तर कोरिया ने भी कोरोना वायरस संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए तोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Guinea removed from Tokyo Olympics due to Corona virus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे