एशियन गेम्स 2018 पर गूगल का रंग-बिरंगा 'डूडल', इस खास अंदाज में मनाया जश्न

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 11:28 AM2018-08-18T11:28:31+5:302018-08-18T13:53:07+5:30

Google doodle on Asian Games 2018: गूगल ने 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू हो रहे Asian Games 2018 पर एक खास डूडल बनाया है

Google celebrates Asian Games 2018 with colourful doodle | एशियन गेम्स 2018 पर गूगल का रंग-बिरंगा 'डूडल', इस खास अंदाज में मनाया जश्न

एशियन गेम्स 2018 पर गूगल का डूडल से जश्न

जकार्ता, 18 अगस्त: 18वां एशियन गेम्स शनिवार (18 अगस्त) से इंडोनेशिया में शुरू हो रहा है। गूगल ने एशियन गेम्स की शुरुआत का जश्न एक रंग-बिरंगे डूडल से मनाया है। गूगल का ये डूडल एशियन गेम्स 2018 की शुरुआत का प्रतीक है, जिसका आयोजन पहली बार दो इंडोनेशियाई शहरों जकार्ता और पालेमबांग में हो रहा है। 

एशियाई खेलों का आयोजन हर चाल बाद किया जाता है और इस बार इसकी मेजबानी इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबांग को मिली है। जकार्ता 1962 के बाद से दूसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन कर रहा है। 

2018 एशियन गेम्स की मशाल रिले नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से शुरू हुई थी, क्योंकि भारत ही इन खेलों का पहला मेजबान है।   

ये रिले 17 अगस्त को जकार्ता में समाप्त हुई और इस मशाल को 18 अगस्त को उद्घाटन समारोह के लिए गेलोरा बंग कर्नो स्टेडियम ले जाया गया है।

एशियन गेम्स 2018 में 45 देशों के 11000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पिछले एशियाई खेलों में 11 गोल्ड समेत कुल 57 मेडल जीतने वाले भारत ने इन खेलों के लिए 572 खिलाड़ियों का दल भेजा है जो 36 खेलों में जलवा दिखाएंगे।

English summary :
The 18th Asian Games is starting on Saturday (August 18th) in Indonesia. Google celebrated the start of Asian Games with a colorful doodle. August 18 Google doodle symbolizes the beginning of Asian Games 2018, which is being organized for the first time in two cities of Indonesia, Jakarta and Palembang.


Web Title: Google celebrates Asian Games 2018 with colourful doodle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे