CWG 2018: क्लोजिंग सेरेमनी रही फीकी, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रमुख ने मांगी माफी

By भाषा | Published: April 16, 2018 06:08 PM2018-04-16T18:08:04+5:302018-04-16T20:15:35+5:30

बीटी ने सोमवार को कई ट्वीट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी।

gold coast commonwealth games chief peter beattie apologises for closing ceremony debacle | CWG 2018: क्लोजिंग सेरेमनी रही फीकी, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रमुख ने मांगी माफी

Commonwealth Games 2018 day 3

गोल्ड कोस्ट, 16 अप्रैल: गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रमुख पीटर बीटी ने स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया। उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे जबकि प्रसारण में खिलाड़िेयों को अधिक तवज्जो नहीं मिली। आयोजन समिति के अध्यक्ष बीटी ने माफी मांगते हुए कहा, 'हमने गलती कर दी।' 

ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह औपचारिक उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं जिसमें खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है। लेकिन आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को कैरारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला।

बीटी ने सोमवार को कई ट्वीट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी।


Web Title: gold coast commonwealth games chief peter beattie apologises for closing ceremony debacle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे