गोकुलम केरल ने अफगानिस्तान के मिलफील्डर मुखम्मद के करार को आगे बढ़ाया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:07 IST2021-05-28T20:07:23+5:302021-05-28T20:07:23+5:30

Gokulam Kerala advances the contract of Afghanistan's Milfielder Mukham | गोकुलम केरल ने अफगानिस्तान के मिलफील्डर मुखम्मद के करार को आगे बढ़ाया

गोकुलम केरल ने अफगानिस्तान के मिलफील्डर मुखम्मद के करार को आगे बढ़ाया

कोझिकोड, 28 मई आई-लीग की मौजूदा चैम्पियन गोकुलम केरल एफसी ने अफगानिस्तान के मिडफील्डर शरीफ मुखम्मद के अनुबंध को आगामी सत्र से पहले बढ़ा दिया है। क्लब ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

क्लब से जारी विज्ञप्ति में मुखम्मद ने कहा, ‘‘ मुझे गोकुलम केरल एफसी के साथ अनुबंध को आगे बढाने की खुशी है। पिछले साल इस टीम के साथ मेरे लिए एक यादगार अनुभव था। हम आगामी वर्ष में और अधिक खिताब जीतना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारे पास आगे एक और शानदार सत्र होगा।’’

गोकुलम केरल एफसी के मुख्य कोच विन्सेन्जो अल्बर्टो एनीज भी इस करार से खुश है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारी लीग में एक बेहतरीन खिलाड़ी है। वह एशिया कप में खेलने के अनुभव वाला शानदार मिडफील्डर है।’’

मुखम्मद ने अपनी टीम में पिछले सत्र में पहली बार आई-लीग चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। मध्यपंक्ति में शानदार खेल दिखाने के साथ उन्होंने चार गोल भी किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam Kerala advances the contract of Afghanistan's Milfielder Mukham

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे