French Football League: रिकॉर्ड 2.88 अरब रुपए में बिके विटिन्हा ने आठ मैच बाद दागा पहला गोल, मार्सेली ने ट्रॉयज को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2023 02:48 PM2023-04-17T14:48:05+5:302023-04-17T14:49:27+5:30

French Football League: मार्सेली ने जनवरी में विटिन्हा को पुर्तगाल के क्लब ब्रागा से तीन करोड़ 20 लाख यूरो (लगभग दो अरब, 88 करोड़ रुपए) की रिकॉर्ड धनराशि में अपने क्लब से जोड़ा था, लेकिन यह 23 वर्षीय खिलाड़ी अपनी नई टीम की तरफ से पहले आठ मैचों में गोल करने में नाकाम रहा था।

French Football League Vitinha sold record 2-88 billion rupees superb long-range strike first goal after eight matches Marseille beat Troyes 3–1 finished second see video | French Football League: रिकॉर्ड 2.88 अरब रुपए में बिके विटिन्हा ने आठ मैच बाद दागा पहला गोल, मार्सेली ने ट्रॉयज को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर

विटिन्हा ने 64वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया।

Highlightsविटिन्हा ने रविवार को हालांकि दूसरे मिनट में ही गोल दाग दिया था।विटिन्हा ने 64वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया। पेरिस सेंट जर्मेन 31 मैचों में 72 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

French Football League: रिकॉर्ड धनराशि में फ्रांसीसी क्लब मार्सेली से जुड़ने वाले विटिन्हा आखिरकार गोल करने में सफल रहे जिससे उनकी टीम ने ट्रॉयज़ को 3-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

मार्सेली ने जनवरी में विटिन्हा को पुर्तगाल के क्लब ब्रागा से तीन करोड़ 20 लाख यूरो (लगभग दो अरब, 88 करोड़ रुपए) की रिकॉर्ड धनराशि में अपने क्लब से जोड़ा था, लेकिन यह 23 वर्षीय खिलाड़ी अपनी नई टीम की तरफ से पहले आठ मैचों में गोल करने में नाकाम रहा था। विटिन्हा ने रविवार को हालांकि दूसरे मिनट में ही गोल दाग दिया था।

तुर्किये के विंगर केंगिज उंडर ने 41वें मिनट में स्कोर 2-0 किया जबकि विटिन्हा ने 64वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया। इस जीत से मार्सेली के 31 मैचों में 64 अंक हो गए हैं और वह लेंस से एक अंक आगे हो गया है। पेरिस सेंट जर्मेन 31 मैचों में 72 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

आर्सेनल के एक और ड्रॉ से ईपीएल में खिताबी दौड़ रोमांचक बनी

शीर्ष पर काबिज आर्सेनल के लगातार दूसरे मैच में ड्रॉ खेलने से इंग्लिश प्रीमीयर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ रोमांचक बन गई है। आर्सेनल फिर से दो गोल की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाया और उसने वेस्ट हैम के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला।

पिछले सप्ताह उसने लिवरपूल के खिलाफ भी मैच इसी अंतर से ड्रॉ खेला था। इससे उसके और दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब केवल चार अंक का अंतर रह गया है। सिटी ने शनिवार को लीस्टर को 3-1 से हराया था। आर्सेनल के अब 31 मैचों में 74 जबकि सिटी के 30 मैचों में 70 अंक हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड 30 मैचों में 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

उसने रविवार को नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया। वेस्ट हैम के खिलाफ गेब्रियल जीसस और कप्तान मार्टिन ओडेगार्ड ने आर्सेनल को 10 मिनट के अंदर 2-0 से आगे कर दिया था। वेस्ट हैम की तरफ से सैद बनारहामा ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया जबकि जारोड बोवेन ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इस बीच बुकायो साका आर्सेनल की तरफ से पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। 

Web Title: French Football League Vitinha sold record 2-88 billion rupees superb long-range strike first goal after eight matches Marseille beat Troyes 3–1 finished second see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे