पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रेसलर जगदीश भोला ड्रग्स केस में दोषी करार, 700 करोड़ ड्रग्स रैकेट में हुआ था गिरफ्तार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 13, 2019 05:09 PM2019-02-13T17:09:29+5:302019-02-13T17:14:03+5:30

Jagdish Bhola: अर्जुन अवॉर्डी रहे और पूर्व इंटरनेशनल रेसलर जगदीश भोला को सीबीआई कोर्ट ने कई करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में दोषी करार दिया है

Former India wrestler Jagdish Bhola convicted by CBI in Multi-crore Drug Racket Case | पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रेसलर जगदीश भोला ड्रग्स केस में दोषी करार, 700 करोड़ ड्रग्स रैकेट में हुआ था गिरफ्तार

जगदीश भोला को कई करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवॉर्ड विजेता जगदीश भोला को बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने एक करोड़ों रुपये के ड्रग्स रैकेट मामले में दोषी करार दिया। इस रैकेट का भंडाफोड़ 2013 में पंजाब पुलिस ने किया था। 

भोला ने पंजाब पुलिस के डेप्युटी सुपरिन्टेंडेंट (डीएसपी) के पद पर भी कार्य किया है लेकिन 2012 में ड्रग रैकेट से जुड़े होने के खुलासे के बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 

भोला को उस समय उनके खिलाफ दर्ज सात मामलों में से तीन में दोषी करार दिया गया था, जबकि चार में वह रिहा हो गया था। 

पंजाब पुलिस ने नवंबर 2013 में भोला को 700 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ड्रग माफिया के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई में 6 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

भोला और 49 अन्य आरोपियों को इस मामले में निर्णय के लिए बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था, जिनमें से ज्यादातर को दोषी करार दिया गया। 

भोला उस ड्रग नेटवर्क का सरगना था जो औषधीय उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स को हिमाचल प्रदेश स्थित फैक्ट्रियों में भेजता था, जिससे 'आइस' जैसे सिंथेटिक ड्रग बनते थे, जिन्हें यूरोप, कनाडा और यूएस जैसे देशों को भेजा जाता था। 

ये केस जल्द ही पंजाब के हाई-प्रोफाइल मामलों में शुमार हो गया था क्योंकि इसमें शिरोमणि अकाली दल के मंत्री सरवन सिंह फुल्लर, उनके बेटे दमनवीर फुल्लर और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंदर भी शामिल थे, जो अब भी ट्रायल का सामना कर रहे हैं।

Web Title: Former India wrestler Jagdish Bhola convicted by CBI in Multi-crore Drug Racket Case

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे