फीफा विश्वकप मैच कवर करते वक्त सीट से लुढ़कने के बाद फुटबॉल पत्रकार ग्रांट वाहल का कतर में निधन
By भाषा | Published: December 10, 2022 12:07 PM2022-12-10T12:07:34+5:302022-12-10T12:17:00+5:30
वाहल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वाहल को जानने वाले अमेरिकी पत्रकारों के अनुसार वह 49 वर्ष के थे। वह अपना आठवां विश्वकप कवर कर रहे थे।

फीफा विश्वकप मैच कवर करते वक्त सीट से लुढ़कने के बाद फुटबॉल पत्रकार ग्रांट वाहल का कतर में निधन
लुसैल: अमेरिका के मशहूर फुटबाल लेखकों में से एक ग्रांट वाहल का शनिवार को तड़के अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच विश्व कप क्वार्टर फाइनल का मैच कवर करते समय निधन हो गया। लुसैल आईकॉनिक स्टेडियम में मैच में जब अतिरिक्त समय का खेल हो रहा था तभी वाहल अचानक अपनी सीट में लुढ़क गए। उनके पास बैठे हुए पत्रकारों ने इसके बाद सहायता के लिए गुहार लगाई।
आपातकाल कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर सहायता पहुंचाई। पत्रकारों को बाद में बताया गया कि वाहल का निधन हो गया है। वाहल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वाहल को जानने वाले अमेरिकी पत्रकारों के अनुसार वह 49 वर्ष के थे। वह अपना आठवां विश्वकप कवर कर रहे थे।
ग्रांट के भाई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मेरा नाम एरिक वाहल है। मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूँ। मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं। मैं समलैंगिक हूं। मेरी वजह से ही उन्होंने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी। मेरा भाई हेल्दी था। उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा भाई अभी मरा है। मुझे विश्वास है कि वह मारा गया था। और मैं बस अब किसी तरह की मदद की गुहार लगा सकता हूं।