Football World Cup 2026: 39 साल के मेस्सी नहीं खेलेंगे अगला विश्व कप, अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ से की ये मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2023 03:49 PM2023-02-03T15:49:32+5:302023-02-03T15:50:26+5:30

Football World Cup 2026: अगला विश्व कप मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका में होगा और तब तक वह 39 वर्ष के हो जायेंगे। लियोनेल मेस्सी ने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस उम्र में एक और विश्व कप खेल पाना मुश्किल होगा।

Football 2026 World Cup 39-year old Lionel Messi will not play next World Cup demand Till then Lionel Scaloni remains head coach team Argentina Football Federation | Football World Cup 2026: 39 साल के मेस्सी नहीं खेलेंगे अगला विश्व कप, अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ से की ये मांग

देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं।

Highlightsमुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। खेल का मजा ले रहा हूं लेकिन अभी विश्व कप बहुत दूर है।देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं।

Football World Cup 2026: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 2026 में होने वाला अगला विश्व कप तो नहीं खेल पायेंगे लेकिन वह चाहते हैं कि लियोनेल स्कालोनी तब तक टीम के मुख्य कोच बने रहे। मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने दोहा में दिसंबर में हुए विश्व कप जीता।

अगला विश्व कप मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका में होगा और तब तक वह 39 वर्ष के हो जायेंगे। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस उम्र में एक और विश्व कप खेल पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा ,‘ मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। मैं फिट हूं और खेल का मजा ले रहा हूं लेकिन अभी विश्व कप बहुत दूर है। देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं।’

अभी उनका लक्ष्य अगले साल कोपा अमेरिका खिताब बरकरार रखना है। कोच स्कालोनी अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के साथ करार बढ़ाना चाहते हैं और मेस्सी का कहना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ वह टीम के लिये काफी अहम है। उन्हें पद पर बने रहना चाहिये।’

युवेंटस ने लाजियो को 1 . 0 से हराकर सीरि ए फुटबॉल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया

पहले हाफ में ब्रेमर के गोल की मदद से युवेंटस ने लाजियो को 1 . 0 से हराकर सीरि ए फुटबॉल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंटर मिलान से होगा। इससे पहले मैच में युवेंटस को मोंजा ने 2 . 0 से हराया था । वहीं उसने अटलांटा से ड्रॉ खेला था और नपोली से 1. 5 से हार गया था । अब उसने दस ही अंक है लेकिन वह रेलिगेशन जोन (निचले दर्जे में खिसकना) से ऊपर है। दूसरे सेमीफाइनल में फियोरेंटिना का सामना क्रेमोनीस से होगा । दोनों सेमीफाइनल अप्रैल में खेले जायेंगे । 

लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना ने बेटिस को हराया

रोबर्ट लेवांडोव्स्की  के गोल से बार्सीलोना ने ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में रीयल बेटिस को बुधवार को यहां 2-1 से शिकस्त देकर खिताब के लिए अपना दावा और मजबूत किया। इस जीत से टीम ने 50 अंक के आंकड़े को छू लिया। बार्सीलोना के नाम 19 मैचों में 16 जीत के साथ 50 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज रीयल मैड्रिड के नाम 18 मैचों में 42 अंक है।

लेवांडोव्स्की ने इस लीग में अक्टूबर के बाद पहला गोल किया जिससे प्रतिस्पर्धी मुकाबले में बार्सीलोना की लगातार छठी जीत सुनिश्चित हुई। पोलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम इस लीग के मौजूदा सत्र में अब 14 गोल है। वह इस मामले में अब सबसे आगे है।

बार्सीलोना के लिए राफिन्हा ने मैच के 65वें मिनट में पहला गोल किया जबकि लेवांडोव्स्की ने 80वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। डिफेंडर जूल्स कुंडे ने मैच के 85वें मिनट में आत्मघाती गोल किया जिसने बार्सीलोना के जीत के अंतर को कम किया। 

Web Title: Football 2026 World Cup 39-year old Lionel Messi will not play next World Cup demand Till then Lionel Scaloni remains head coach team Argentina Football Federation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे