वर्तमान पर फोकस करने से तोक्यो में मदद मिली : उदिता

By भाषा | Published: September 15, 2021 01:05 PM2021-09-15T13:05:23+5:302021-09-15T13:05:23+5:30

Focusing on the present helped Tokyo: Udita | वर्तमान पर फोकस करने से तोक्यो में मदद मिली : उदिता

वर्तमान पर फोकस करने से तोक्यो में मदद मिली : उदिता

बेंगलुरू, 15 सितंबर भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता का मानना है कि वर्तमान पर फोकस करने से उनकी टीम को तोक्यो ओलंपिक में शुरूआती नाकामियों से उबरकर इतिहास रचने में मदद मिली ।

भारतीय महिला हॉकी टीम तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही जिसने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया ।

उदिता ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पहले तीन मैचों में मिली हार के बाद वर्तमान पर फोकस करने से ही हम वापसी कर सके । इससे हमें आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने में भी मदद मिली और हमने तोक्यो में इतिहास रच डाला । ’’

अपने ओलंपिक अनुभव के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ एक युवा खिलाड़ी के तौर पर हमने इस ऐतिहासिक अभियान से बहुत कुछ सीखा । हमने जाना कि दबाव का सामना कैसे किया जाता है और कैसे वर्तमान पर फोकस करने से मदद मिलती है ।’’

हिसार में जन्मी यह खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू के भारतीय प्राधिकरण केंद्र में सीनियर महिला टीम की 25 संभावित खिलाड़ियों के शिविर में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Focusing on the present helped Tokyo: Udita

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे