FIFA World Cup Qatar 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के सामने सेनेगल, 3-0 से हारकर वेल्स बाहर, कप्तान बेल चोट के कारण नहीं खेले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2022 02:14 PM2022-11-30T14:14:38+5:302022-11-30T14:15:31+5:30

FIFA World Cup Qatar 2022: इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरुआती लाइनअप में रखने का फैसला किया। 

FIFA World Cup Qatar 2022 pre-quarter-finals England vs Senegal Wales out losing 3-0 captain Gareth Bale did not play due injury | FIFA World Cup Qatar 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के सामने सेनेगल, 3-0 से हारकर वेल्स बाहर, कप्तान बेल चोट के कारण नहीं खेले

इंग्लैंड की टीम अब राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी।

Highlightsइंग्लैंड ने वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया।दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे।इंग्लैंड की टीम अब राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी।

FIFA World Cup Qatar 2022: मार्क रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से इंग्लैंड ने वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया। इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरुआती लाइनअप में रखने का फैसला किया।

इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे। इंग्लैंड की टीम अब राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी। वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर विश्व कप से बाहर हो गयी। अमेरिका से ड्रा के बाद टीम में बदलाव करने की बातें हो रही थीं।

इसलिये कोच ने नये लुक वाले आक्रमण में रशफोर्ड और फोडेन को शामिल किया और यह रणनीति टीम के लिये कारगर साबित हुई। रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया। वेल्स के कप्तान गेरेथ बेल को चोट के कारण हाफटाइम में मैच से बाहर होना पड़ा।

कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना अनुशासनात्मक कारणों से विश्व कप से बाहर

कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना को कोच रिगोबर्ट सोंग के साथ हुए मतभेद के बाद अनुशासनात्मक कारणों से फीफा विश्व कप से स्वदेश भेज दिया गया। कैमरून फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इंटर मिलान के गोलकीपर को टीम से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया और यह निलंबन कतर में पूरे टूर्नामेंट के दौरान जारी रहेगा।

महासंघ ने कहा कि उसने ओनाना की मिलान के लिये उड़ान का इंतजाम कर दिया है। ओनाना को मंगलवार को दोहा में हवाईअड्डे पर देखा गया। ओनाना ने भी एक बयान जारी कर कोच सोंग के साथ टीम की रणनीति को लेकर अपने मतभेद का जिक्र किया जिसके कारण उन्हें सोमवार को सर्बिया के साथ 3-3 ड्रा रहे मैच में नहीं खिलाया गया था। ओनाना ने कहा कि उन्होंने विश्व कप में बने रहने के लिये इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन दूसरे पक्ष ने इसकी इच्छा नहीं दिखायी।

Web Title: FIFA World Cup Qatar 2022 pre-quarter-finals England vs Senegal Wales out losing 3-0 captain Gareth Bale did not play due injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे