FIFA World Cup Qatar 2022: बेल ने 82वें मिनट में पेनल्टी किक से किया 41वां गोल गोल, 1958 के बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेल वेल्स ने अमेरिका से 1-1 से ड्रा खेला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2022 01:10 PM2022-11-22T13:10:04+5:302022-11-22T13:19:11+5:30
FIFA World Cup Qatar 2022: गेरेथ बेल ने गोलकीपर मैट टर्नर को छकाते हुए अपना 41वां गोल दागा। 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वेल्स को बराबरी पर ला दिया, जो 1958 के बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेल रही है।

ग्रुप की दो शीर्ष टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।
FIFA World Cup Qatar 2022: अमेरिका की युवा टीम फीफा विश्व कप में वापसी में जीत के करीब पहुंच गयी थी लेकिन गेरेथ बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रा खेला। बेल ने सोमवार की रात हुए इस फुटबॉल मैच में 82वें मिनट में पेनल्टी किक से गोल कर अपनी टीम को अंक बांटने में सहायता की।
अमेरिकी टीम इस ड्रा से काफी निराश हो गयी जिससे उसका नॉकआउट चरण की राह और अधिक अनिश्चित हो गयी है। मिडफील्डर ब्रेंडन आरोनसन ने कहा, ‘‘आपको लग रहा था कि मैच आपके हाथों में हैं और आप मैच जीतने जा रहे हो। यह आपके मुंह पर करारा तमाचे की तरह है। ’’
This team never gives up! Great fight from the boys! We look forward to Friday! ❤️🏴 #FIFAWorldCuppic.twitter.com/1tUJXiqqdX
— Gareth Bale (@GarethBale11) November 21, 2022
अमेरिका ने टिम विया के 36वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी। क्रिस्टियन पुलिसिच के पास से टिम विया ने गोल दागा और दर्शकों को जीत की उम्मीद जगायी जिसमें उनके पिता पूर्व ‘फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर’ और लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज लिया मौजूद थे। अमेरिका के कोच ग्रेग बरहाल्टर ने कहा, ‘‘मैच के बाद ‘लॉकर रूम’ में जाते हुए आप टीम मे निराशा को देख सकते थे। ’’
अमेरिकी टीम 2018 के टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने में चूक गयी थी। ब्रेनन जॉनसन ने शॉट लगाया जिसे आरोन रामसे ने इसे बेल की ओर किया लेकिन पेनल्टी स्पॉट के करीब बेल की पीठ गोल की ओर थी। जिमरमैन के गेंद को दूर करने के प्रयास में बेल के बायें पैर से संपर्क हुआ और कतर के रैफरी अब्दुलरहमान अल जासिम ने पेनल्टी दे दी।
बेल ने इस तरह गोलकीपर मैट टर्नर को छकाते हुए अपना 41वां गोल दागा। 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बेल ने वेल्स को बराबरी पर ला दिया जो 1958 के बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेल रही है। बेल ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, यह मुश्किल मैच था।
पहले हाफ में हम जैसा खेल खेलना चाहते थे, वैसा नहीं कर सके जबकि अमेरिका काफी अच्छा खेला। ’’ ग्रुप बी में अमेरिका की टीम अब शुक्रवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी जिसने ईरान को 6-2 से पराजित कर खाता खोला। वहीं वेल्स का सामना ईरान से होगा। ग्रुप की दो शीर्ष टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।
नीदरलैंड ने विश्व कप में सेनेगल को 2-0 से हराया, कोडी गक्पो और डेवी क्लासेन ने किया गोल
कोडी गक्पो और स्थानापन्न डेवी क्लासेन के मैच के आखिरी मिनटों में गोल के दम पर नीदरलैंड ने सोमवार को विश्व कप में सेनेगल पर 2-0 से जीत दर्ज की। फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड की टीम के लिए शानदार मौका बनाये जिसे यहां के अल थुमामा स्टेडियम में गक्पो ने गोल-पोस्ट में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया।
क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोलक की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी, जिससे उत्साहित होकर अफ्रीकी की टीम ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड की टीम को रोके रखा। सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने नीदरलैंड पर कई हमले किये लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए आपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया।