FIFA U-20 World Cup: 30000 दर्शकों के सामने नाइजीरिया ने तोड़ दिया मेजबान अर्जेंटीना का सपना, क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के सामने इजराइल, कोलंबिया की टीम इटली से भिड़ेगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 08:06 PM2023-06-01T20:06:04+5:302023-06-01T20:07:26+5:30
FIFA U-20 World Cup 2023: मेजबान अर्जेन्टीना को सेन जुआन में बुधवार को लगभग 30 हजार दर्शकों के सामने नाइजीरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में टीम का अभियान थम गया।

नाइजीरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में टीम का अभियान थम गया।
FIFA U-20 World Cup 2023: इटली, नाइजीरिया, कोलंबिया और ब्राजील ने अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मेजबान अर्जेन्टीना को सेन जुआन में बुधवार को लगभग 30 हजार दर्शकों के सामने नाइजीरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में टीम का अभियान थम गया।
Nigeria and Italy are through! 👊#U20WC
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) May 31, 2023
इटली ने पेनल्टी किक पर अंतिम लम्हों में दागे गोल की मदद से इंग्लैंड को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरे हाफ में पूरे समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद ब्राजील ने ट्यूनीशिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Two quarter-final places remain...#U20WC
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) May 31, 2023
कोलंबिया भी चार मिनट में दागे तीन गोल की बदौलत स्लोवाकिया को 5-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहा। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना इजराइल से होगा जबकि कोलंबिया की टीम इटली से भिड़ेगी। नाइजीरिया को दक्षिण कोरिया या फिर इक्वाडोर के खिलाफ खेलना होगा।
Impressive displays from Brazil and Colombia! 👏#U20WC
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) May 31, 2023
अमेरिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अंडर-20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमेरिका ने अंतिम 16 के इस मैच में शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। अगर उसने गोल करने के कुछ अच्छे मौके नहीं गंवाए होते तो हार का अंतर इससे अधिक होता।
अमेरिका को ओवन वोल्फ ने शुरू में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके बाद अगला गोल करने के लिए उसे 61वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसकी तरफ से यह गोल कैडे कोवेल ने किया। इसके बाद जस्टिन चे और रोकास पुकस्टास ने दो अन्य गोल दागे। अमेरिका टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी गोल नहीं खाया है। क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गांबिया और उरुग्वे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।