कोरोना के बीच खेल जगत से आई बुरी खबर, विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 तक स्थगित

By भाषा | Published: June 28, 2020 09:48 PM2020-06-28T21:48:07+5:302020-06-28T21:48:07+5:30

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट मार्च में रूस में खेला जा रहा था लेकिन उसे भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में रोकना पड़ा था...

FIDE World Championship clash shifted to 2021 | कोरोना के बीच खेल जगत से आई बुरी खबर, विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 तक स्थगित

कोरोना के बीच खेल जगत से आई बुरी खबर, विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 तक स्थगित

विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को अपने खिताब का बचाव करने के लिये अगले साल तक इंतजार करना होगा क्योंकि विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे ने इस साल दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को अगले साल तक स्थगित करने का फैसला किया है।

विश्व चैंपियनशिप मुकाबले का आयोजन इस साल 20 दिसंबर से दुबई में होना था जिसमें नार्वे के मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन का मुकाबला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के विजेता से होना था

फिडे के महानिदेशक इमिल सुतोवस्की ने बताया कि कैंडि्डेट्स टूर्नामेंट को इस साल के आखिर में करवाने की योजना है लेकिन विश्व चैंपियनशिप को टाल दिया गया है। सुतोवस्की ने चेस24 से कहा, ‘‘हम इस समझौते पर पहुंचे हैं कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका (विश्व चैंपियनशिप) आयोजन इस साल करना असंभव है। अभी हमारे पास दो विकल्प हैं। अगले साल मार्च या फिर अक्टूबर में इसका आयोजन करना।’’

इस साल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन दुबई एक्सपो के दौरान करने की योजना थी लेकिन कुछ महीने पहले उसे 2021 तक स्थगित कर दिया गया था। नये कार्यक्रम के अनुसार दुबई एक्सपो का आयोजन एक अक्टूबर 2021 से होगा।

Web Title: FIDE World Championship clash shifted to 2021

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे