French Open: रोजर फेडरर को 59वीं रैंकिंग के खिलाड़ी के सामने करना पड़ा कड़ा संघर्ष, चौथे दौर में पहुंचे

By भाषा | Published: June 6, 2021 10:35 AM2021-06-06T10:35:07+5:302021-06-06T11:05:19+5:30

रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एक समय ऐसा लगने लगा था कि फेडरर चौथे दौर में जगह बनाने में कामयाब नहीं होंगे।

Federer enters fourth round of French Open after a tough fight | French Open: रोजर फेडरर को 59वीं रैंकिंग के खिलाड़ी के सामने करना पड़ा कड़ा संघर्ष, चौथे दौर में पहुंचे

रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में (फाइल फोटो)

Highlightsरोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचने के लिए चार सेट तक बहाना पड़ा पसीना59वीं रैंकिंग के जर्मनी के खिलाफ डोमिनिक कोपफर पर कड़े संघर्ष के बाद मिली जीतफेडरर ने डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से जीत हासिल की

पेरिस: अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत के लिये चार सेट तक जमकर पसीना बहाना पड़ा।

एक समय लग रहा था कि फेडरर 2004 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह नहीं बना पाएंगे लेकिन आखिर में वह 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। यह मैच रात एक बजे तक चला और रात नौ बजे के बाद कोविड—19 कर्फ्यू लगने के कारण यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया।

फेडरर ने कहा, ''उसे हराना आसान नहीं था। मैंने जुझारूपन बनाये रखा। मैं वास्तव में खुद को प्रेरित करने की कोशिश कर रहा था। ''

बीस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर आठ अगस्त को 40 साल के हो जाएंगे। इससे पहले वह 17 साल पहले फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में बाहर हो गये थे।

फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं जो कि रिकार्ड है। उनके बाद नोवाक जोकोविच (54) और राफेल नडाल (50) का नंबर आता है।

ये तीनों पहली बार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के एक ही 'हॉफ' में हैं और इन सभी का मुकाबला सोमवार को इटली के खिलाड़ियों से होगा।

आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर नौवें वरीय मैटियो बेरेटिनी से, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच लॉरेंजो मुसेटी से और तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल 18वें वरीय यानिक सिनर का सामना करेंगे।

Web Title: Federer enters fourth round of French Open after a tough fight

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे