मोहम्मडन एससी को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा एफसी बेंगलुरू

By भाषा | Published: September 14, 2021 06:35 PM2021-09-14T18:35:42+5:302021-09-14T18:35:42+5:30

FC Bengaluru topped the group by defeating Mohammedan SC | मोहम्मडन एससी को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा एफसी बेंगलुरू

मोहम्मडन एससी को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा एफसी बेंगलुरू

कल्याणी, 14 सितंबर एफसी बेंगलुरू ने दूसरे हॉफ में किये गये दो गोल की बदौलत मंगलवार को यहां मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इन दोनों टीमों ने पहले ही अंतिम आठ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी और ऐसे में यह मैच ग्रुप का विजेता तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण था।

बारिश से प्रभावित मैच के पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। बेंगलुरू के थोकचोम जेम्स सिंह ने 64वें मिनट पर हेडर पर पहला गोल किया। मोहम्मडन की वापसी के प्रयासों के बावजूद बेंगलुरू ने अपनी बढ़त कायम रखी।

बेंगलुरू को इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे स्लोवेनिया के फारवर्ड लुका मासेन ने गोल में बदला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FC Bengaluru topped the group by defeating Mohammedan SC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे