Euro 2024: 16 साल में पहली बार यूरो क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड, रोमानिया को 3-0 से दी मात, 6 जुलाई को तुर्की से मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2024 02:06 PM2024-07-03T14:06:57+5:302024-07-03T14:08:00+5:30

Euro 2024: कोडी गाकपो ने 20वें मिनट में नीदरलैंड को बढ़त दिलाई जिसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी डोनयेल मालेन ने दो गोल और दागकर नीदरलैंड को 2008 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

Euro 2024 Netherlands in Euro quarter-finals first time in 16 years defeated Romania 3-0, will face Turkey on July 6 | Euro 2024: 16 साल में पहली बार यूरो क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड, रोमानिया को 3-0 से दी मात, 6 जुलाई को तुर्की से मुकाबला

file photo

Highlightsनीदरलैंड ने शुरुआत में गोल करने के कुछ मौके गंवाए। नीदरलैंड की टीम अब क्वार्टर फाइनल में शनिवार को तुर्की से भिड़ेगी।तुर्की ने अंतिम 16 के एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराया।

Euro 2024: नीदरलैंड ने यूरो 2024 के प्री क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां रोमानिया को 3-0 से हराकर 16 वर्षों में पहली बार यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोडी गाकपो ने 20वें मिनट में नीदरलैंड को बढ़त दिलाई जिसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी डोनयेल मालेन ने दो गोल और दागकर नीदरलैंड को 2008 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। नीदरलैंड ने शुरुआत में गोल करने के कुछ मौके गंवाए।

जबकि कप्तान वर्जिल वान डिक का शॉट भी गोल पोस्ट से टकरा गया। टीम ने हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। नीदरलैंड की टीम अब क्वार्टर फाइनल में शनिवार को तुर्की से भिड़ेगी जिसने अंतिम 16 के एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराया।

डेमिरल के दो गोल से तुर्की ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराया, यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में

पहले ही मिनट में गोल और फिर अंतिम लम्हों में शानदार बचाव करते हुए तुर्की ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रिया को प्री क्वार्टर फाइनल में 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) के अंतिम आठ में जगह बनाई। मेरिह डेमिरल ने तुर्की की ओर से दोनों गोल दागे जिसमें सिर्फ 57 सेकेंड में किया गोल भी शामिल है।

गोलकीपर मर्ट गुनोक ने इसके बाद इंजरी टाइम में शानदार बचाव करते हुए तुर्की की जीत सुनिश्चित की। गुनोक ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के चौथे मिनट में क्रिस्टोफ बोमगार्टनर के हैडर से लगाए शॉट को दाईं ओर गोता लगाते हुए नाकाम किया।

ऑस्ट्रिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ में माइकल ग्रेगोरिश ने किया। ऑस्ट्रिया ने गोल करने के 21 मूव बनाए लेकिन तुर्की सिर्फ छह मूव बनाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहा। तुर्की की टीम अब शनिवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से भिड़ेगी।

Web Title: Euro 2024 Netherlands in Euro quarter-finals first time in 16 years defeated Romania 3-0, will face Turkey on July 6

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे