लाइव न्यूज़ :

Euro 2024 Final: कौन मारेगा बाजी, 58 साल के खिताबी सूखे को खत्म करेगा इंग्लैंड, स्पेन दीवार को तोड़ना आसान नहीं, जानें कहां देखें लाइव मैच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2024 17:54 IST

Euro 2024 Final: स्पेन और जर्मनी ने तीन तीन यूरो खिताब जीते हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्पेन का पलड़ा भारी होगा।

Open in App
ठळक मुद्देEuro 2024 Final: टीम पिछले कुछ समय से शानदार लय में है।Euro 2024 Final: पिछले साल जून में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब जीता था।Euro 2024 Final: पहली बड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगा।

Euro 2024 Final: स्पेन की टीम रविवार को जब यूरो 2024 के फाइनल में उतरेगी तो उसकी कोशिश रिकॉर्ड चौथा खिताब जीतने की होगी जबकि प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड 1966 विश्व कप खिताब के बाद इस खेल में पहली बड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगा। स्पेन और जर्मनी ने तीन तीन यूरो खिताब जीते हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्पेन का पलड़ा भारी होगा। स्पेन की टीम टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मैच जीतने में सफल रही है। टीम पिछले कुछ समय से शानदार लय में है। उसने पिछले साल जून में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब जीता था।

यूरो 2024 फाइनल कब है? रविवार 14 जुलाई 2024

किस समय शुरू होगा?  फाइनल यूके समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जो जर्मनी में स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे है।

कहां खेला जाएगा? बर्लिन में ओलंपियास्टेडियन में। क्षमता 71,000 है।

किस चैनल पर देखेंगे? बीबीसी और आईटीवी दोनों दिखाएंगे। 

सत्रह साल के लामाइन यमल स्पेन के तुरुप के इक्के साबित हुए है। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार गोल के मौके बनाये और फिर सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ अपना पहला गोल किया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। यमल के लिए यह टूर्नामेंट वैसा ही रहा है जैसा कि 2018 विश्व कप में फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे और 1958 विश्व कप में 17 साल के पेले के लिए था। स्पेन 12 साल के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। टीम ने अपना पिछला फाइनल यूरो 2012 में इटली के खिलाफ खेला था।

टीम ने तब इटली को 4-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब जीता था। इंग्लैंड की टीम यूरो 2020 के फाइनल में पहुंची की। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 में खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में उसे इटली ने पेनल्टी शूटआउट में हराया था। इंग्लैंड ने यूरो 2024 में नॉकआउट चरण के अपने तीनों मैचों को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीता है।

अंतिम 16 में स्लोवाकिया के खिलाफ 25वें मिनट में 0-1 से पिछड़ने के बाद  स्टॉपेज टाइम में चार मिनट के अंदर हैरी केन और जूड बेलिंगहैम के गोल से इंग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। क्वार्टर फाइनल में  स्विट्जरलैंड के खिलाफ 80वें मिनट में टीम नम बुकायो साका के गोल से बराबरी की और फिर पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ स्थानापन्न ओली वाटकिंस ने  90वें मिनट में विजयी गोल किया। इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट की देखरेख में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2016 में उनके टीम से जुड़ने के बाद इंग्लैंड 2018 में विश्व कप सेमीफाइनल और अब लगातार यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच गया है।

स्पेन के कप्तान अलवारो मोराटा चोट से उबर कर अभ्यास करते दिखे जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। मोराटा को यह चोट पिछले मैच में जीत का जश्न मनाते हुए लगी थी। राइट बैक डानी कार्वाजल निलंबन से वापस लौटे हैं, जिससे कोच लुइस डे ला फुएंते के लिए सेंटर बैक में एकमात्र चयन दुविधा नाचो और रॉबिन ले नॉर्मैंड आयमेरिक लापोर्टे में से किसी एक को चुनने की रह गयी है।

मिडफील्ड में चोटिल पेड्री की जगह डानी ओल्मो मैदान में होंगे। स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में चैम्पियन रही है। यूरो 2024 में छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के सबसे अधिक तीन गोल पर हैं और इनमें दो फाइनल में खेल रहे हैं। इसमें इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन और स्पेन के डानी ओल्मो शामिल है।

इंग्लैंड की और स्पेन की टीम छह साल के अंतराल पर एक दूसरे का सामना करेगी। दोनों ने 2018 नेशंस लीग में डबल-हेडर खेला था, जिसमें स्पेन ने वेम्बली स्टेडियम में 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड ने एक महीने बाद सेविला में 3-2 से जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :Spainजर्मनीफीफाFIFA
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकठिन समय में पुस्तकें दिखाती हैं सही राह

स्वास्थ्यजर्मनी के कोथेन में विश्व होम्योपैथी सम्मेलन में डॉ. नितीश दुबे ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, बर्नेट होम्योपैथी की पहल पर जुटे 200 चिकित्सक

विश्वचैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंटः 16 साल बाद सेमीफाइनल में आर्सेनल?, गत चैंपियन रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया, सेमीफाइनल लाइनअप तैयार, देखिए शेयडूल

विश्वWATCH: किंग चार्ल्स के लिए वेस्टमिंस्टर एब्बे में 'धूम मचाले' की बजाई गई धुन

विश्व2026 World Cup qualifiers: नेमार, गोलकीपर एडर्सन और डैनिलो बाहर?, विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील को झटका?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

अन्य खेललियोनेल मेस्सी ने इतिहास रचा, इंटर मियामी के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेललियोनेल मेस्सी के बॉडीगार्ड को इंटर मियामी खेलों में टचलाइन से किया गया प्रतिबंधित, जानें मामला

अन्य खेलखेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया, संजय सिंह की मिली कमान

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला