एरिक्सन ने टीम के साथियों के प्रति आभार जताया

By भाषा | Published: June 13, 2021 04:50 PM2021-06-13T16:50:32+5:302021-06-13T16:50:32+5:30

Ericsson expresses gratitude to teammates | एरिक्सन ने टीम के साथियों के प्रति आभार जताया

एरिक्सन ने टीम के साथियों के प्रति आभार जताया

कोपेनहेगन, 13 जून (एपी) डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने रविवार को कहा कि कोपेनहेगेन अस्पताल में भर्ती क्रिस्टियन एरिक्सन की हालत स्थिर है जो यूरोपीय चैम्पियनशिप मैच के दौरान बेहोश हो गये थे और उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त करने का संदेश भेजा है।

शनिवार को फिनलैंड के खिलाफ कोपेनहेगन में मैच के दौरान यह घटना घटी जिसके बाद दानिश टीम में उनके साथी खिलाड़ियों को संकट प्रबंधन सहायता दी गयी। एरिक्सन पहले हाफ के अंत में अचानक औंधे मुंह गिर गये।

दानिश महासंघ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज सुबह हमने क्रिस्टियन एरिक्सन से बात की जिन्होंने टीम के साथियों को अपना आभार भेजा है। उसकी हालत स्थिर है और वह जांच के लिये अस्पताल में ही रहेगा। राष्ट्रीय टीम और स्टाफ को संकट प्रबंधन सहायता मिली और कल की घटना के बाद सभी एक दूसरे की मदद के लिये बने रहेंगे। ’’

एरिक्सन के गिरकर बेहोश होने के बाद यूरो 2020 का यह मैच 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ जिसमें फिनलैंड ने 1-0 से जीत हासिल की।

दानिश महासंघ ने इंटर मिलान के इस मिडफील्डर के लिये अन्य टीमों और प्रशंसकों की दुआओं के लिये आभार व्यक्त किया।

डेनमार्क के कोच कास्पर हजुलमंड ने अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा की कि उन्होंने मैदान और ड्रेसिंग रूम में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच नहीं किया और उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्दनाक अनुभव है। ’’

अब टीम को गुरूवार को ग्रुप बी में शीर्ष रैंकिंग की टीम बेल्जियम के खिलाफ मैच पर ध्यान लगाना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ericsson expresses gratitude to teammates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे