जीत के साथ सत्र का अंत करने की कोशिश करेंगे ईस्ट बंगाल और ओडिशा

By भाषा | Published: February 26, 2021 06:48 PM2021-02-26T18:48:52+5:302021-02-26T18:48:52+5:30

East Bengal and Odisha will try to end the season with a win | जीत के साथ सत्र का अंत करने की कोशिश करेंगे ईस्ट बंगाल और ओडिशा

जीत के साथ सत्र का अंत करने की कोशिश करेंगे ईस्ट बंगाल और ओडिशा

बामबोलिम, 26 फरवरी प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके एससी ईस्ट बंगाल और ओडिशा एफसी शनिवार को यहां अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेंगी।

इन दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति एक जैसी है। ओडिशा जहां 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है वहीं ईस्ट बंगाल नौवें स्थान पर है।

गोल करने के मामले में ईस्ट बंगाल काफी पीछे है। उनके भारतीय फारवर्ड भी नाकाम रहे हैं। जेजे लालपेखलुआ, सीके विनिथ और बलवंत सिंह जैसे बड़े नामों के बावजूद कोच बॉबी फाउलर को निराशा हाथ लगी।

ओडिशा को भी इसी तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। डिएगो मौरिसियो को छोड़कर कोई और खिलाड़ी आगे आकर गोल करने की जिम्मेदारी नहीं ले सका।

ओडिशा के कोच स्टीवन डियास मानते हैं कि उनकी टीम गलतियों से सीख लेगी और अगले सत्र में मजबूत वापसी करेगी।

कोच ने कहा, “जब आपके पास एक खराब सत्र होता है तो इस बुरे सत्र से बहुत सारी अच्छी चीजें सीखने को मिलती हैं। यही हम सब कर रहे हैं। यह सत्र हमारे लिए अच्छा नहीं है, लेकिन इस सत्र से सीखने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं ताकि हम अगले सत्र को बेहतर बना सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal and Odisha will try to end the season with a win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे