दुनिया की पहली 'होम मैराथन' दुबई में आज, 62 देशों के 749 धावक घरों में तय करेंगे 42.195 किमी की दूरी

By भाषा | Published: April 10, 2020 08:33 AM2020-04-10T08:33:36+5:302020-04-10T08:33:36+5:30

Dubai Home Marathon: अपनी तरह की अनोखी और दुनिया की पहली होम मैराथन का आयोजन 10 अप्रैल को दुबई में किया जाएगा, जिसमें 62 देशों के 749 धावक अपने घरों में ही मैराथन दौड़ेंगे

Dubai Home Marathon to attract 749 runners from 62 nationalities | दुनिया की पहली 'होम मैराथन' दुबई में आज, 62 देशों के 749 धावक घरों में तय करेंगे 42.195 किमी की दूरी

दुनिया की पहली होम मैराथन में हिस्सा लेंगे 62 देशों के 479 धावक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदुनिया की पहली होम मैराथन दुबई में होगी आयोजित, 62 देशों के 749 धावक लेंगे हिस्सा'होम मैराथन' में भी 42.195 किमी की दूरी तय करनी होगी, सभी को अपने घरों में ही दौड़ना होगा

दुबई: विश्व की पहली 'होम मैराथन' का शुक्रवार को यहां आयोजन किया जाएगा जिसमें 62 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 749 धावक अपने घरों में 42.195 किमी की दूरी तय करेंगे। इस मैराथन में भाग लेने वालों में 526 पुरुष और 223 महिलाएं शामिल हैं। सबसे युवा भागीदार 18 साल का जबकि सबसे उम्रदराज 65 साल का है। 

मैराथन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समयानुसार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस तरह से भागीदार दस घंटे के अंदर इसमें भाग लेंगे। 'होम मैराथन' में भी 42.195 किमी की दूरी तय करनी होगी और यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली है। इसमें इस क्षेत्र के कई धावक भाग ले रहे हें। यूएई के अलावा कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन और जोर्डन के धावक भी इसमें हिस्सा लेंगे। 

इस मैराथन का आयोजन दुबई खेल परिषद (डीएससी), एएसआईसीएस मिडिल ईस्ट और 5:30 रन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 

कैसे होगी मैराथन -

भागीदार दौड़ने के लिये अपने कोर्स का आकार स्वयं तय कर सकते हैं। ट्रेडमिल या किसी अन्य उपकरण का उपयोग करने की अनुमति नहीं -सार्वजनिक स्थानों पर दौड़ने की अनुमति भी नहीं -प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पूरी तरह से चार्ज स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन है जिसमें स्ट्रैवा एप काम कर रहा है. -स्ट्रैवा पर 'मैराथन एट होम' समूह से जुड़ना होगा और लगातार जुड़े रहना होगा. यह ट्रैक उनका समय और दूरी तय करने में मदद करेगा. -शीर्ष पर रहने वालों को पुरस्कार, जबकि दौड़ पूरी करने वालों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

Web Title: Dubai Home Marathon to attract 749 runners from 62 nationalities

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dubaiदुबई