दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By भाषा | Published: May 5, 2019 01:58 PM2019-05-05T13:58:44+5:302019-05-05T13:58:44+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे।

Donald Trump to award Tiger Woods with Presidential Medal of Freedom | दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, पांच मई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे। ट्रंप ने पिछले महीने मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने पर भी वुड्स को बधाई दी थी।

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को हालांकि नस्ली राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि वुड्स अश्वेत गोल्फर हैं। वुड्स के पिता अश्वेत थे जबकि माता थाईलैंड मूल की हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले अश्वेत एनबीए खिलाड़ियों और अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं लेकिन वह हमेशा से वुड्स के प्रशंसक रहे हैं।

अपने शानदार करियर के दौरान वुड्स राजनीति से दूर रहे लेकिन मौका मिलने पर वह डेमोक्रेट राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा तथा रिपब्लिकन राष्ट्रपति एचडब्ल्यू बुश और ट्रंप के साथ हाथ आजमाने से पीछे नहीं हटे।

Web Title: Donald Trump to award Tiger Woods with Presidential Medal of Freedom

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे