मिलान, 28 फरवरी (एपी) चोटों की समस्या से जूझ रहे यूवेंटस को हेलास वेरोना ने 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम की अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने वाला लगातार 10वां सिरी ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है।
दूसरे हाफ की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूवेंटस को बढ़त दिलाई लेकिन एंटोनिन बराक ने वेरोना को बराबरी दिला दी। वेरोना की टीम दुर्भाग्यशाली भी रही क्योंकि दो बार उसके खिलाड़ियों के शॉट गोल पोस्ट से टकरा गए।
इस ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर चल रही यूवेंटस की टीम ने शीर्ष दो टीमों और अपने बीच अंकों के अंतर को कम करने का मौका गंवा दिया। यूवेंटस के 46 अंक हैं और टीम शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान से सात जबकि एसी मिलान से तीन अंक पीछे है।
वेरोना की टीम नौवें स्थान पर चल रही है।
अन्य मैचों में लाजियो को बोलोगना के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि पार्मा को 2-0 से बढ़त बनाने के बावजूद स्पेजिया के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Despite Ronaldo's goal, Uventus were held equal by Helas Verona