मर्डर केस में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने की एक लाख रुपये इनाम की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2021 09:22 PM2021-05-17T21:22:21+5:302021-05-17T21:25:36+5:30

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है।

Delhi Police announces Reward Rs 1 Lakh on wrestler Sushil Kumar in killing of Sagar Rana case | मर्डर केस में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने की एक लाख रुपये इनाम की घोषणा

सुशील कुमार पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने की पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणासुशील कुमार के सहयोगी अजय पर भी 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई हैछत्रसाल स्टेडियम में दो हफ्ते पहले हुए झगड़े और सागर राणा की हत्या से जुड़ा है मामला

दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में फरार चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।

साथ ही एक अन्य फरार शख्स अजय पर भी 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। छत्रसाल स्टेडियम विवाद को लेकर सुशील कुमार और छह अन्य लोगों के खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं।

छत्रसाल स्टेडियम विवाद में दरअसल एक पहलवान की मौत हो गई थी। इसके बाद से ये मामला सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। पिछले रविवार की शाम एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।


फ्लैट खाली कराने को लेकर हुआ था झगड़ा

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में 23 साल के सागर राणा और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी। घटना करीब दो हफ्ते पहले की है। इसमें सागर की मौत हो गई थी। 

पुलिस के मुताबिक इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही पकड़ चुकी है।

यह झगड़ा दिल्ली के माडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था। झगड़े को लेकर दर्ज हुई एफआईआर में सुशील कुमार का नाम भी है लेकिन वह फरार है। उसे पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सुशील कुमार को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे जा रहे हैं।

Web Title: Delhi Police announces Reward Rs 1 Lakh on wrestler Sushil Kumar in killing of Sagar Rana case

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे