डोप विवाद: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली संजीता चानू से छिन सकता है मेडल

By विनीत कुमार | Published: June 1, 2018 10:46 AM2018-06-01T10:46:24+5:302018-06-01T10:49:36+5:30

संजीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता था। संजीता का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा गोल्ड था।

cwg gold medalist sanjita chanu dope test failed may lose her medal | डोप विवाद: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली संजीता चानू से छिन सकता है मेडल

Sanjita Chanu

नई दिल्ली, 1 जून: हाल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में गोल्ड मेडल जीतने वालीं वेटलिफ्टर संजीता चानू का पदक छिन सकता है। संजीता डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अनुसार चानू के खून में टेस्टोस्टेरोन स्टेरॉयड पाया गया है। इसके बाद चानू को तत्काल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

संजीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता था। संजीता का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा गोल्ड था। वहीं, इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी की लाऊ दिका ताऊ ने और ब्रॉन्ज मेडल कनाडा की रेशल लेबनांक ने जीता था।  

संजीता इस मेडल को जीतने के साथ ही कुंजारानी देवी के बाद भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में दो अलग-अलग कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला वेटलिफ्टर बन गई थीं। बता दें कि गोल्ड कोस्ट से पहले गलास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (2014) में भी संजीता ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। (और पढ़ें- वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को डोपिंग की साजिश की आशंका, कमरे में CCTV लगाने की मांग)

बहरहाल, इस विवाद के बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार संजीता ने कहा, 'मैंने केवल फेडरेशन की ओर से मुहैया कराए गए सप्लीमेंट्स ही लिए थे और मेरे सैंपल (यूरीन और ब्लड दोनों) कई बार टेस्ट भी किए गए लेकिन ये सभी निगेटिव पाए गए।'

संजीता चानू ने बताया, 'वर्ल्ड्स के लिए जाने से पहले भी नाडा/वाडा ने पटियाला में एक बार फिर मेरे सैंपल लिए। इसके बाद यूएसएस से लौटने के बाद भी सैंपल लिए गए। इसलिए मैं हैरान हूं कि इन दोनों सैंपल के बीच दिया गया ये सैंपल कैसे पॉजिटिव आ गया।'

साथ ही मणिपुर की 24 साल की चानू ने कहा, 'अगर बी सैंपल भी पॉजिटिव है तो पक्का कुछ हुआ है। या तो उन्होंने गलत सैंपल टेस्ट किया है या किसी ने मेरे सैंपल से छोड़छाड़ की है। हम सभी एक ही सप्लीमेंट्स लेते हैं तो केवल मेरा सैंपल पॉजिटिव कैसे हो गया। ये ऐसे ही नहीं हो सकता।' (और पढ़ें- Birthday Special: दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल की दिल को छूने वाली तस्वीरें)

Web Title: cwg gold medalist sanjita chanu dope test failed may lose her medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे