राष्ट्रमंडल खेल 2022: क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान से, बॉक्सिंग में निकहत जरीन पर होगी नजर

By शिवेंद्र राय | Published: July 31, 2022 10:07 AM2022-07-31T10:07:49+5:302022-07-31T10:10:02+5:30

राष्ट्रमंडल खेलों में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए चार पदक जीते। तीसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। क्रिकेट के आलावा आज बॉक्सिंग में निकहत जरीन का मुकाबला मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के साथ होगा।

CWG 2022 Indian women cricket team compete with Pakistan Nikhat Zareen match in boxing | राष्ट्रमंडल खेल 2022: क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान से, बॉक्सिंग में निकहत जरीन पर होगी नजर

टीम इंडिया को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

Highlightsभारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच पाकिस्तान सेदोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा मैचबॉक्सिंग में निकहत जरीन का मुकाबला आज

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने एक समय मुकाबले में अच्छी पकड़ बना ली थी लेकिन आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया। पिछले मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत ने अर्धशतक जड़ा था। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अच्छी शुरूआत की थी और शैफाली वर्मा ने भी प्रभावित किया था। गेंदबाजी में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे. लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम की कोशिश एकजुट होकर प्रदर्शन करने की होगी।

पाकिस्तान को भी पहले मैच में हार मिली

दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी अपने पहले मैच में बारबडोस के हाथों हार झेलनी पड़ी। बारबाडोस ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 144 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि निडा डार ने अर्धशतक जड़ा था। 

आंकड़ों में भारी है भारतीय टीम

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं।
इनमें से भारतीय टीम ने 9 जबकि पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला नवंबर 2018 में हुआ था। तब भारतीय टीम को 7 विकेट से आसान जीत मिली थी।

बॉक्सिंग में निकहत जरीन का मुकाबला

क्रिकेट के आलावा आज बॉक्सिंग में निकहत जरीन का मुकाबला 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) भार वर्ग में शाम 4.45 बजे से होगा। इस मुकाबले पर भी सबकी नजर रहेगी। देश को निकहत से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। हाल ही में विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन का मुकाबला मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के साथ होगा। अगले साल एशियाई खेल और उसके बाद फ्रांस में ओलंपिक होना है। निकहत अगर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतती हैं तो ओलंपिक में कठिन चुनौतियों से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा।

Web Title: CWG 2022 Indian women cricket team compete with Pakistan Nikhat Zareen match in boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे