CWG 2018: भारत ने 500 मेडल पूरे कर रचा इतिहास, जानिए किस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2018 12:52 PM2018-04-16T12:52:36+5:302018-04-16T12:52:36+5:30

CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 500 मेडल जीतने वाला पांचवां देश बन गया है

CWG 2018: India becomes fifth nation to win 500 commonwealth medals | CWG 2018: भारत ने 500 मेडल पूरे कर रचा इतिहास, जानिए किस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल

भारत ने CWG 2018 में पूरे किए अपने 500 मेडल

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अपने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रदर्शन को सुधारते हुए 15 के मुकाबले इस बार 26 गोल्ड जीते। भारत 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीतकर पांचवें स्थान पर रहा था, जबकि इस बार वह 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा।

भारत ने पूरे किए 500 कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल

भारत ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 मेडल जीतते हुए अपने मेडल की संख्या 500 के पार पहुंचा दी और ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया का पांचवां देश बन गया। भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 502 मेडल जीते हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया कुल 2416 मेडल जीतकर पहले, इंग्लैंड 2144 मेडल जीतकर दूसरे, कनाडा 1519 मेडल जीतकर तीसरे, न्यूजीलैंड 655 मेडल जीतकर चौथे और भारत 502 मेडल जीतकर पांचवें स्थान पर है।

कॉमनवेल्थ के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देश

1.ऑस्ट्रेलिया-2416 मेडल
2.इंग्लैंड-2144 मेडल
3.कनाडा-1519 मेडल
4.न्यूजीलैंड-655 मेडल
5.भारत-502 मेडल

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीते तो उसका अब तक का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने 2010 में सर्वाधिक 38 गोल्ड समेत कुल 101 पदक, 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में 30 गोल्ड समेत कुल 69 पदक जीते थे।  (पढ़ें: CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)

भारत ने अपने 26 गोल्ड में से सर्वाधिक 7 गोल्ड शूटिंग में जीते, जबकि वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में 5-5, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में 3-3, बैडमिंटन में 2 और एथलेटिक्स में एक गोल्ड जीता। रोचक बात ये है कि भारत ने इस बार के गेम्स में गोल्ड से कम सिल्वर और ब्रॉन्ज जीते। भारत ने इस बार 26 गोल्ड के मुकाबले 20-20 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। (पढ़ें: CWG 2018: भारतीय एथलीटों ने बनाए ये 10 कमाल के रिकॉर्ड, कई खेलों में गाड़े झंडे)


Web Title: CWG 2018: India becomes fifth nation to win 500 commonwealth medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे