कोरोना के खिलाफ जंग में सामने आईं मैरी कॉम, प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी एक महीने की सैलरी

By भाषा | Published: March 30, 2020 03:32 PM2020-03-30T15:32:53+5:302020-03-30T15:32:53+5:30

कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

COVID-19: Mary Kom donates month's salary as Rajya Sabha MP to PM relief fund | कोरोना के खिलाफ जंग में सामने आईं मैरी कॉम, प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी एक महीने की सैलरी

मैरी कॉम ने हाल ही टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट कटाया था। (फाइल फोटो)

Highlightsमैरी कॉम राज्यसभा की सांसद के तौर पर वह एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी।राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैम्पियन मैरी कॉम 2016 में राज्यसभा की सांसद बनी थी।

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में राज्यसभा की सांसद के तौर पर वह एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी।

मैरी कॉम का वेतन जिस बैंक में आता है, उन्होंने उस बैंक को लिखा है, ‘‘कोविड-19 महामारी को देखते हुए मैं अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान करना चाहती हूं। इसके लिए मेरे खाते से एक लाख रुपये काट लिए जाएं।’’

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की यह चैम्पियन खिलाड़ी 2016 में राज्यसभा की सांसद बनी थी। मणिपुर की इस खिलाड़ी ने हाल ही टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट कटाया था, जिसे इस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया।

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसने 34,000 लोगों की जान ले ली है। भारत में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

पिछले हफ्ते सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान किया था। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पूनिया, धाविका हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मदद दे चुके हैं।

Web Title: COVID-19: Mary Kom donates month's salary as Rajya Sabha MP to PM relief fund

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे