Coronavirus Lockdown: DSP पद के लिए ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ले रहे शूटर विजय कुमार, भारत को दिला चुके ओलंपिक मेडल

By भाषा | Published: April 11, 2020 01:48 PM2020-04-11T13:48:31+5:302020-04-11T13:48:31+5:30

कोविड-19 महामारी के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और इससे ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार की पुलिस ट्रेनिंग पर भी असर पड़ा है।

Coronavirus Lockdown: summer olympic silver medalist vijay kumar online training | Coronavirus Lockdown: DSP पद के लिए ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ले रहे शूटर विजय कुमार, भारत को दिला चुके ओलंपिक मेडल

Coronavirus Lockdown: DSP पद के लिए ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ले रहे शूटर विजय कुमार, भारत को दिला चुके ओलंपिक मेडल

समर ओलंपिक-2012 के रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) पद के लिये हिमाचल प्रदेश में ट्रेनिंग ले रहे थे लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद देशव्यापी लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिये अब केवल ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ही कर पा रहे हैं।

तेजी से फैलते कोरोना वायरस से पैदा हुए इस संकट के समय उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे घर में रहकर खुद को सुरक्षित करने साथ सरकार की मदद करें।

कोविड-19 महामारी के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और इससे उनकी पुलिस ट्रेनिंग पर भी असर पड़ा। उनकी शारीरिक ट्रेनिंग बंद कर दी गयी है जबकि ऑनलाइन कानून की क्लास जारी हैं।

हमीरपुर निवासी विजय ने कहा, ‘‘मैं घर पर नहीं हूं, मेरी डीएसपी पद के लिये ट्रेनिंग चल रही है जिसमें हम शारीरिक ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे क्योंकि इससे सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना कठिन होगा। इसलिये आजकल केवल भारतीय कानून की आनलाइन क्लास ही हो पा रही हैं। सेंटर का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। पूरा कर्फ्यू की तरह है। हम लोग पृथक रह रहे हैं।’’

लंदन ओलंपिक में रैपिड फायर पिस्टल में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह निशानेबाज तीन साल पहले सेना से सूबेदार मेजर के पद पर सेवानिवृत्त हो गया था। खाने पीने की चीजों के इंतजाम के बारे में पूछने पर विजय ने कहा, ‘‘खाने पीने के सामान के लिये अधिकृत लोग हैं जो पूरे एहतियात के साथ सामान ट्रेनिंग सेंटर में ला रहे हैं।’’

भारत में अभी तक 206 लोग इस बीमारी के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि 6,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। देश में इस संकट के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी होती है कि लोग घर में बैठकर सुरक्षित रहने के नियम का पालन क्यों नहीं कर रहे। मैंने देखा कि पुलिसवाले कैसे दिन रात सेवा में जुटे हैं। लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में कितने लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, 90,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इससे बचने का केवल एक उपाय है घर में रहना और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना। मैं सभी से कहना चाहूंगा कि पूरी सावधानियां बरतें और इस बीमारी से खुद को बचायें।’’

Web Title: Coronavirus Lockdown: summer olympic silver medalist vijay kumar online training

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे