कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय ओलंपिक संघ पीएम केयर्स में करेगा 71 लाख रुपये दान

By भाषा | Published: April 4, 2020 06:22 AM2020-04-04T06:22:39+5:302020-04-04T06:28:29+5:30

IOA: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न राष्ट्रीय महासंघों और राज्य ईकाइयों के जरिए जुटाए गए 71 लाख रुपये की राशि पीएम केयर्स में दान करेगा

Coronavirus: IOA to donate Rs 71 lakh to PM-CARES fund for fight against COVID-19 pandemic | कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय ओलंपिक संघ पीएम केयर्स में करेगा 71 लाख रुपये दान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने जुटाए 71 लाख रुपये

Highlightsभारतीय ओलंपिक संघ ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जुटाए 71 लाख रुपयेनिशानेबाज अंकुर मित्तल ने भी पीएम केयर्स फंड में एक लाख रुपये, हरियाणा कोरोना राहत कोष में 51000 रुपये दिए

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न राष्ट्रीय महासंघों और राज्य ईकाइयों के जरिये 71 लाख रुपये की सहायता राशि जुटाई है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओए अपने राष्ट्रीय खेल महासंघों और राज्य संघों को धन्यवाद देता है जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये आगे आये हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में ओलंपिक परिवार का साथ आकर देश की मदद करना ये साबित करता है कि खेलों की सेवा के लिये हम मजबूती से एकजुट होकर देश को गौरवान्वित करेंगे।’’

आईओए यह रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में देगा। दुनिया के पूर्व नंबर एक डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल ने भी पीएम केयर्स फंड में एक लाख रुपये और हरियाणा कोरोना राहत कोष में 51000 रुपये दिए हैं। फैंटेसी खेल प्लेटफॉर्म ‘माय टीम11’ ने पीएम केयर्स फंड में पांच लाख रुपये दिये हैं। 

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 2400 से ज्यादा हो गई है जबकि इस घातक वायरस के मृतकों की संख्या 62 हो गई है।

Web Title: Coronavirus: IOA to donate Rs 71 lakh to PM-CARES fund for fight against COVID-19 pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे