Coronavirus संक्रमण का केंद्र रहा चीन, अब करेगा इन खेलों की मेजबानी

By भाषा | Published: April 1, 2020 07:42 PM2020-04-01T19:42:21+5:302020-04-01T19:42:21+5:30

Coronavirus: 3rd Asian Youth Games to begin in China from November 20 in 2021 | Coronavirus संक्रमण का केंद्र रहा चीन, अब करेगा इन खेलों की मेजबानी

Coronavirus संक्रमण का केंद्र रहा चीन, अब करेगा इन खेलों की मेजबानी

कोरोना वायरस महामारी के केंद्र में रहे चीन में अगले साल नवंबर में तीसरे एशियाई युवा खेल होंगे। एशियाई ओलंपिक परिषद ने बुधवार को यह घोषणा की। 

चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हुई जो यूरोप, अमेरिका और एशिया में फैली। इसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने पड़े। 

ओसीए ने एशियाई युवा खेल 20 से 28 नवंबर तक कराने का फैसला किया है। इसके मेजबान पर फैसला 2019 में ही हो गया था लेकिन तारीखों की घोषणा आज हुई। 

ओसीए महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने एक पत्र में कहा, ‘‘मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि ओसीए ने शांतोउ तीसरे एशियाई युवा खेलों की आयोजन समिति के साथ मिलकर तय किया है कि ये खेल अगले साल 20 से 28 नवंबर के बीच होंगे।’’ 

बता दें कि पहले एशियाई युवा खेल 2011 में सिंगापुर और दूसरे 2013 में नानजिंग में हुए थे। श्रीलंका में 2017 में होने वाले खेल टाल दिये गए थे।

Web Title: Coronavirus: 3rd Asian Youth Games to begin in China from November 20 in 2021

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे