न्यू कैसल (ब्रिटेन), एक दिसंबर (एपी) न्यू कैसल फुटबॉल क्लब ने क्लब तक कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है । इसके साथ ही क्लब का अभ्यास मैदान बंद कर दिया गया है ।
पूरी टीम को सोमवार को पृथकवास पर भेज दिया गया है । गार्डियन अखबार ने मंगलवार को बताया कि अभ्यास मैदान अगले दो दिन में खुलने की संभावना नहीं है ।
न्यू कैसल को शुक्रवार को एस्टोन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Corona transition reaches New Castle Club, practice ground closed