कोलोन ने फुर्थ को 3-1 से हराया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 11:54 IST2021-10-02T11:54:09+5:302021-10-02T11:54:09+5:30

कोलोन ने फुर्थ को 3-1 से हराया
बर्लिन, दो अक्टूबर (एपी) नए कोच स्टीफन बोमगार्ट के मार्गदर्शन में कोलोन ने बुंदेसलीगा फुटबॉल के नए सत्र में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए ग्रुथर फुर्थ को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-1 से हराया।
स्खिरी एलिस के दो गोल की बदौलत कोलोन ने सत्र की तीसरी जीत दर्ज की।
फुर्थ को सातवें मिनट में ही मार्को मेयरहोफर ने बढ़त दिलाई। सबेस्टियन एंडरसन ने हालांकि 50वें मिनट में कोलोन को बराबरी दिला दी।
एलिस ने इसके बाद 55वें और 89वें मिनट में गोल दागकर कोलोन को 3-1 से जीत दिलाई।
कोलोन की टीम इस जीत से छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि फुर्थ पहले सात मैचों में सिर्फ एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।