चेन्नई का ये लड़का बना दुनिया का दूसरा सबसे युवा ग्रैंडमास्टर, जताई विश्वनाथन आनंद से खेलने की इच्छा

By भाषा | Published: January 15, 2019 08:42 PM2019-01-15T20:42:08+5:302019-01-15T20:43:41+5:30

पिछले साल दिसंबर में गुकेश रिकॉर्ड बनाने से चूक गये थे जब वह बार्सिलोना में तीसरे दौर में हार गये थे।

chennai 12 years old boy gukesh becomes world 2nd youngest grand master | चेन्नई का ये लड़का बना दुनिया का दूसरा सबसे युवा ग्रैंडमास्टर, जताई विश्वनाथन आनंद से खेलने की इच्छा

डी गुकेश (फोटो- फेसबुक)

चेन्नई: तमिलनाडु के डी गुकेश मंगलवार को दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये। उन्होंने 12 साल सात महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये। उन्होंने अपने ही राज्य के आर प्रागनंदा का रिकॉर्ड तोड़ा जो पिछले साल जून में ग्रैंडमास्टर बने थे। 

गुकेश ने 17वीं दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में हमवतन डीके शर्मा को हराकर अपना तीसरा और अंतिम ग्रैडमास्टर नार्म हासिल किया। वह भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर हैं। उक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन के नाम पर सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2002 में 12 साल सात महीने में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

पिछले साल दिसंबर में गुकेश रिकॉर्ड बनाने से चूक गये थे जब वह बार्सिलोना में तीसरे दौर में हार गये थे। 

गुकेश ने कहा, 'मैं ग्रैंडमास्टर बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि मैंने तीसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया। मैं भविष्य में आनंद सर (विश्वनाथन आनंद) के खिलाफ खेलना चाहूंगा।'

Web Title: chennai 12 years old boy gukesh becomes world 2nd youngest grand master

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे