चेल्सी ने एवर्टन को हराकर चौथा स्थान बरकरार रखा

By भाषा | Published: March 9, 2021 10:27 AM2021-03-09T10:27:36+5:302021-03-09T10:27:36+5:30

Chelsea retain fourth place by defeating Everton | चेल्सी ने एवर्टन को हराकर चौथा स्थान बरकरार रखा

चेल्सी ने एवर्टन को हराकर चौथा स्थान बरकरार रखा

लंदन, नौ मार्च (एपी) काई हावर्ट्ज ने आखिर में चेल्सी की तरफ से अपना प्रभाव छोड़ा जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की इस टीम ने एवर्टन को 2-0 से हराकर चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

जर्मनी के हावर्ट्ज बायर्न लेवरकुसेन से चेल्सी से जुड़ने के बाद प्रभावित नहीं कर पाये थे लेकिन उन्होंने सोमवार को स्टैमफोर्ड ब्रिज में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।

भाग्य उनके साथ नहीं था जो चेल्सी का पहला गोल उनके नाम पर दर्ज नहीं हुआ। उनका शानदार शॉट बेन गॉडफ्रे से लगकर गोल में गया और इसे आखिर में आत्मघाती गोल करार दिया गया। इसके बाद उन्होंने पेनल्टी हासिल की जिसे जोर्गिन्हो ने गोल में बदला।

इस जीत से चेल्सी के 28 मैचों में 50 अंक हो गये हैं और उसने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है जो कि चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने का अंतिम स्थान है। चेल्सी पांचवें स्थान पर काबिज वेस्ट हैम से दो अंक आगे है।

वेस्ट हैम ने सोमवार को एक अन्य मैच में लीड्स को 2-0 से हराया। वेस्ट हैम की तरफ से जेसे लिंगार्ड ने 21वें और क्रेग डॉसन ने 28वें मिनट में गोल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chelsea retain fourth place by defeating Everton

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे