कैमरन नोरी और कैस्पर रूड में होगा सैन डिएगो का खिताबी मुकाबला

By भाषा | Updated: October 3, 2021 09:48 IST2021-10-03T09:48:55+5:302021-10-03T09:48:55+5:30

Cameron Norie and Casper Roode to face San Diego's title match | कैमरन नोरी और कैस्पर रूड में होगा सैन डिएगो का खिताबी मुकाबला

कैमरन नोरी और कैस्पर रूड में होगा सैन डिएगो का खिताबी मुकाबला

सैन डिएगो, तीन अक्टूबर (एपी) कैमरन नोरी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आंद्रेई रूबलेव को हराकर सैन डिएगो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना नार्वे के दूसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से होगा।

ब्रिटेन के 26 वर्षीय खिलाड़ी नोरी ने रूस के रूबलेव को 3-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। विश्व में 10वें नंबर के रूड ने एक अन्य सेमीफाइनल में बुल्गारियाई खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।

रूड ने इससे पहले गुरुवार को तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता एंडी मर्रे को सीधे सेटों में हराया था।

विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूबलेव ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन इसके बाद विश्व रैंकिंग में 26वें नंबर पर काबिज नोरी ने अच्छी वापसी की और वर्ष में पांचवी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cameron Norie and Casper Roode to face San Diego's title match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे