दीपा मलिक को एशियाई पैरा गेम्स में जीता कांस्य, एकता भयान ने किया निराश

By भाषा | Published: October 12, 2018 03:49 PM2018-10-12T15:49:07+5:302018-10-12T15:49:07+5:30

दीपा ने अपने चौथे प्रयास में 9.67 मीटर चक्का फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया।

Bronze for Deepa Malik at Asian Para Games | दीपा मलिक को एशियाई पैरा गेम्स में जीता कांस्य, एकता भयान ने किया निराश

दीपा मलिक को एशियाई पैरा गेम्स में जीता कांस्य, एकता भयान ने किया निराश

जकार्ता, 12 अक्टूबर। रियो पैरा ओलंपिक की पदक विजेता दीपा मलिक ने एशियाई पैरा खेलों में शुक्रवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में महिलाओं के एफ 51/52/53 चक्का फेंक में कांस्य पदक जीता।

दीपा ने अपने चौथे प्रयास में 9.67 मीटर चक्का फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया। ईरान की इलनाज दारबियान ने 10.71 मीटर के नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि बहरीन की फातिमा नेदाम ने 9.87 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया। 

एक अन्य भारतीय एकता भयान ने भी इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था, लेकिन वह चार प्रतिभागियों में 6.52 मीटर चक्का फेंककर चौथे स्थान पर रही। दीपा ने इससे पहले एफ 53/54 भाला फेंक में भी कांस्य पदक जीता था। 

एफ 51/52/53 में एथलीट के हाथों में पूरी ताकत और गति होती है, लेकिन उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में ताकत नहीं होती है। उन्हें व्हील चेयर में बैठकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होता है। 
 

Web Title: Bronze for Deepa Malik at Asian Para Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे