'बृजभूषण ने अपने बाहुबल का दुरुपयोग': 'समझौता' के दावों पर विनेश और बजरंग पुनिया ने किया ट्वीट
By रुस्तम राणा | Published: June 9, 2023 10:33 PM2023-06-09T22:33:49+5:302023-06-09T22:38:06+5:30
विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह बृजभूषण की शक्ति है। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है।

'बृजभूषण ने अपने बाहुबल का दुरुपयोग': 'समझौता' के दावों पर विनेश और बजरंग पुनिया ने किया ट्वीट
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि प्रदर्शनकारी पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ समझौता कर रहे हैं। अफवाहें तब तेज हुईं जब संगीता फोगाट को बृजभूषण के आवास पर देखा गया।
विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह बृजभूषण की शक्ति है। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। अगर पुलिस हमें तोड़ने के बजाय उसे गिरफ्तार करती है, तो न्याय की उम्मीद है, अन्यथा नहीं।" उन्होंने कहा, "महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए अपराध स्थल पर गई थीं, लेकिन मीडिया में यह चल रहा था कि वे समझौता करने गई थीं।"
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
वहीं बजरंग पुनिया ने उन मीडिया रिपोर्ट्स की भी आलोचना की जिनमें दावा किया गया था कि पहलवानों ने समझौता किया है। पुनिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए अपराध स्थल पर गईं लेकिन मीडिया में यह चला गया कि वे समझौता करने गई थीं। यह बृजभूषण की शक्ति है। वह बाहुबल, राजनीतिक शक्ति और झूठे नैरेटिव चलाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी आवश्यक है। पुलिस हमें तोड़ने की कोशिश कर रही है।"
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 9, 2023
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह बाहुबल,राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश।
दिल्ली पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि समझौते के बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं और महिला पहलवान को जांच के लिए डब्ल्यूएफआई के मुख्य आवास ले जाया गया। डीसीपी नई दिल्ली के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, "कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली पुलिस एक महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यालय में जांच के लिए ले गई।"
महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है । कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था ।
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) June 9, 2023
विशेष रूप से, यह दूसरी बार था जब पहलवानों के विरोध को गलत सूचना के साथ लक्षित किया गया था। हाल ही में जब सरकार ने पहलवानों से संपर्क किया तो यह गलत दावा किया गया कि पहलवानों ने रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने के लिए अपना विरोध खत्म कर दिया है।