पुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत, अंतिम संस्कार का खर्च उठाएंगे मुक्केबाज मेवेदर

By भाषा | Published: June 2, 2020 10:45 AM2020-06-02T10:45:23+5:302020-06-02T10:53:21+5:30

पुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

Boxing legend Floyd Mayweather to pay for George Floyd funeral | पुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत, अंतिम संस्कार का खर्च उठाएंगे मुक्केबाज मेवेदर

जॉर्ज फ्लॉयड (बाएं), पूर्व मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर (दाएं)।

Highlightsपुलिस कस्टडी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत।फ्लॉयड की मौत को लेकर अमेरिका में विरोध प्रदर्शन।

पूर्व मुक्केबाजी चैम्पियन फ्लॉयड मेवेदर ने जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार और शोकसभा का खर्च उठाने की पेशकश की जिसे उनके परिवार ने स्वीकार कर लिया। मेवेदर प्रमोशंस के सीईओ लियोनार्ड एलेरबे ने बताया कि वह परिवार के साथ खुद संपर्क में थे। वह नौ जून को फ्लॉयड के गृहगर ह्यूस्टन में उनके अंतिम संस्कार का पूरा खर्च उठायेंगे। 

एक अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मिनियापोलिस में उस समय मौत हो गई जब एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ बांधकर घुटने से उसका गला दबा दिया था। उसके बाद से पूरे देश में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। एलेरबने ने बताया कि मेवेदर उसके अंतिम संस्कार से जुड़ा हर खर्च उठायेंगे। लॉस वेगास में रहने वाले मेवेदर उसके परिवार से मिले नहीं है। उन्होंने एक बार अपने एक प्रतिद्वंद्वी के अंतिम संस्कार का भी खर्च उठाया था।

फ्लॉयड का जन्म उत्तरी कैरोलाइना में हुआ था और वह ह्यूस्टन में पले-बढ़े थे और यहीं पर वह जैक ये्टस हाई स्कूल के लोकप्रिय एथलिट थे। इसके बाद वह 2014 में मिनीपोलिस चले गए लेकिन उनकी दो बेटियों समेत उनका परिवार अभी भी यहीं ह्यूस्टन में रह रहा है।  

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "सभी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से दुखी और गुस्से में हैं। मेरा प्रशासन प्रतिबद्ध है। जॉर्ज और उसके परिवार को न्याय मिलेगा। उसकी मौत बेकार नहीं जाएगी। एक राष्ट्रपति के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी ड्यूटी अमेरिकी लोगों और महान देश की रक्षा करना है। मैंने अपने देश में कानून को बनाए रखने की शपथ ली है और मैं वही करूंगा।"

फीफा ने मैदान के अंदर फ्लॉयड के समर्थन में संदंशों का बचाव किया: फीफा ने फुटबॉल स्पर्धाओं के आयोजकों से अपील की है कि मैचों के दौरान जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति एकजुटता दिखाने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं लगाये। फीफा आम तौर पर ऐसे बयान नहीं देता है लेकिन उसने कहा कि फुटबॉल प्रशासकों को इस समय लचीलापन दिखाना चाहिये और कानून थोपना नहीं चाहिये। 

जर्मनी में सप्ताह के आखिर में हुए मैचों के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने फ्लॉयड के समर्थन में संदेश दिये। जर्मन फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को कहा कि वह इसकी समीक्षा कर रही है कि क्या खेल के कानून तोड़ने के लिये इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाये। खेल के मैदान पर किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या निजी संदेश देना या तस्वीरें दिखाना वर्जित है। 

Web Title: Boxing legend Floyd Mayweather to pay for George Floyd funeral

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे