भारत को उसकी धरती पर हराना डब्ल्यूटीसी फाइनल की जीत से बड़ी चुनौती : कॉनवे

By भाषा | Updated: October 3, 2021 13:21 IST2021-10-03T13:21:53+5:302021-10-03T13:21:53+5:30

Beating India on its soil is a bigger challenge than winning the WTC final: Conway | भारत को उसकी धरती पर हराना डब्ल्यूटीसी फाइनल की जीत से बड़ी चुनौती : कॉनवे

भारत को उसकी धरती पर हराना डब्ल्यूटीसी फाइनल की जीत से बड़ी चुनौती : कॉनवे

क्राइस्टचर्च, तीन अक्टूबर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का मानना है कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में हराने से बड़ी चुनौती उसे उसकी धरती पर पराजित करना है।

न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप के बाद नवंबर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत का दौरा करेगी।

उंगली में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले कॉनवे ने कहा कि भारत में टेस्ट मैच जीतना उनकी टीम के सबसे बड़े लक्ष्यों में एक है।

कॉनवे ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह बड़ा लक्ष्य है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं। भारत को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना इंग्लैंड में उसे हराने से बड़ी चुनौती है। यह भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जीत जैसी बड़ी न हो लेकिन यह महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत की कोशिश करने और खुद को साबित करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण श्रृंखला होगी। ’’

इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि इस दौरे के दौरान उप महाद्वीप की स्पिनरों की मददगार पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘उपमहाद्वीप का दौरा करना और वहां टर्न लेती पिचों पर खेलने के लिये आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। आपको अपने रक्षण पर भरोसा होना चाहिए और आपके पास वह तरीका होना चाहिए जिससे आप रन बना सको।’’

कॉनवे ने कहा, ‘‘अगर आप रन बनाने की नहीं सोच रहे हो तो फिर आप अच्छी स्थिति में नहीं रहोगे। आपको रणनीति तैयार करनी होगी और जितना संभव हो उस पर कायम रहना होगा, हालांकि यह चुनौतीपूर्ण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beating India on its soil is a bigger challenge than winning the WTC final: Conway

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे