योग आसन को खेल का दर्जा देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है आयुष मंत्रालय

By भाषा | Published: July 24, 2019 06:43 PM2019-07-24T18:43:17+5:302019-07-24T18:43:17+5:30

आयुष मंत्रालय ‘योग आसन’ को बढ़ावा देने और इसे ओलंपिक में शामिल करने संभावना तलाशते हुए इसे खेल का दर्जा देने ने प्रस्ताव पर काम कर रहा है।

AYUSH ministry considering proposal to give yoga asanas status of sports | योग आसन को खेल का दर्जा देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है आयुष मंत्रालय

योग आसन को खेल का दर्जा देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है आयुष मंत्रालय

नई दिल्ली, 24 जुलाई। आयुष मंत्रालय ‘योग आसन’ को बढ़ावा देने और इसे ओलंपिक में शामिल करने संभावना तलाशते हुए इसे खेल का दर्जा देने ने प्रस्ताव पर काम कर रहा है। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने और विकास के लिए गठित राष्ट्रीय बोर्ड ने योग आसन को खेल के रूप में मान्यता देने की सिफारिश की है जिससे कि अधिक से अधिक युवा इसे जड़ें। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसे खेल के रूप में बढ़ावा देना युवाओं के लिए अतिरिक्त आकर्षण होगा। इसलिए 2036 या 2040 ओलंपिक तक शायद योग आसन को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह मिल जाए।’’

अधिकारी ने साथ ही कहा कि पूर्वी, एशियाई और भारतीय मूल के बेहद कम खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैं। आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएन रंजीत कुमार ने कहा कि प्रस्ताव पर विचार चल रहा है और इस मुद्दे पर मंत्रालय खेल मंत्रालय से बात कर रहा है।

Web Title: AYUSH ministry considering proposal to give yoga asanas status of sports

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Yogaयोग