आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा

By भाषा | Published: June 12, 2021 02:31 PM2021-06-12T14:31:24+5:302021-06-12T14:31:24+5:30

Australia advance in Asian qualifying for World Cup | आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा

आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा

कुवैत सिटी, 12 जून (एपी) आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम नेपाल को 3-0 से हराकर विश्व कप क्वालीफाइंग के तीसरे चरण में पहुंचने वाली चौथी एशियाई टीम बन गयी।

उसके लिये मैथ्यू लेकी, फ्रान कारासिच और मार्टिन बोएल ने गोल किये जिससे आस्ट्रेलिया ने सात मैचों में सातवीं जीत से ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस तरह आस्ट्रेलियाई टीम जापान, दक्षिण कोरिया और सीरिया के साथ सितंबर में शुरू होने वाले अगले दौर में पहुंच गयी।

आठ ग्रुप की विजेता टीम चार सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमों के साथ आगे बढ़ेंगी।

ग्रुप ए में चीन ने मालदीव को 5-0 से हराया। एक अन्य मैच में ईरान ने कम्बोडिया को 10-0 से शिकस्त दी। ग्रुप डी में सऊदी अरब ने सिंगापुर को 3-0 से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia advance in Asian qualifying for World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे