एटलेटिको ने आसान जीत से बार्सिलोना को दिया झटका

By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:26 IST2021-10-03T10:26:33+5:302021-10-03T10:26:33+5:30

Atletico blow to Barcelona with easy win | एटलेटिको ने आसान जीत से बार्सिलोना को दिया झटका

एटलेटिको ने आसान जीत से बार्सिलोना को दिया झटका

बार्सिलोना, तीन अक्टूबर (एपी) बार्सिलोना का लियोनेल मेस्सी के बिना संघर्ष जारी है और इस शीर्ष टीम को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शनिवार को मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

लुई सुआरेज और थामस लेमार ने एक दूसरे के लिये गोल बनाये जिससे एटलेटिको को जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही जिससे मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को हटाये जाने की चर्चा थी लेकिन क्लब के अध्यक्ष जोआन लैपोर्टा ने एटलेटिको के खिलाफ मैच से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि परिणाम कुछ भी रहे कोच को नहीं हटाया जाएगा।

एटलेटिको इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके भी अब रीयाल मैड्रिड के समान 17 अंक हैं। रीयाल ने हालांकि एक मैच कम खेला है। बार्सिलोना इन दोनों टीमों से पांच अंक पीछे है और अभी वह तालिका में नौवें स्थान पर चल रहा है।

अन्य मैचों में ओसासुना ने रायो वालेकानो को 1-0 से जबकि मार्लोका ने लेवांटे को इसी अंतर से हराया। कैडिज और वेलेंसिया का मैच गोलरहित बराबर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atletico blow to Barcelona with easy win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे