दिल्ली: 18 साल के एथलीट पलेंदर चौधरी ने की आत्महत्या, JLN स्टेडियम के हॉस्टल के कमरे में मिली लाश

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2018 10:07 AM2018-11-14T10:07:51+5:302018-11-14T10:44:23+5:30

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एक अधिकारी के अनुसार युवा पलेंदर की पिछले दिन सुबह में अपने पिता से फोन पर कुछ बहस हुई थी।

athlete parvinder chaudhary allegedly committed suicide at jln stadium delhi | दिल्ली: 18 साल के एथलीट पलेंदर चौधरी ने की आत्महत्या, JLN स्टेडियम के हॉस्टल के कमरे में मिली लाश

एथलीट ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: एथलीट पलेंदर चौधरी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के एथलीट एकेडमी में बुधवार को खुदकुशी कर ली। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उनका शव एकेडमी के हॉस्टल के कमरे में एक पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस को फिलहाल उनकी आत्महत्या के कारण के बारे में पता नहीं चल सका है।

शुरुआती रिपोर्ट में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों की ओर से एथलीट का नाम परविंदर बताया गया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि उनका नाम पलेंदर था।

साइ के एक अधिकारी के अनुसार युवा पलेंदर की पिछले दिन सुबह में अपने पिता से फोन पर कुछ बहस हुई थी। अधिकारी ने बताया, 'मुझे बताया गया कि उनकी कल सुबह फोन पर अपने पिता के साथ बहस हुई थी। इसके बाद उनकी बहन भी आईं थी और उनसे बात की। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपनी तमाम कोशिशों के बाद उन्हें नहीं बचा सके।' 


मिली जानकारी के अनुसार पलेंदर 18 साल के थे और अलीगढ़ से ताल्लुक रहते थे। पलेंदर का हाल में स्पोर्ट कोटे से सेना में चयन हुआ था और वह ट्रेनिंग पर जाने वाले थे। वह नवंबर 2016 से JLN स्टेडियम के हॉस्टल में रहकर 100 और 200 मीटर रेस की तैयारी कर रहे थे।

Web Title: athlete parvinder chaudhary allegedly committed suicide at jln stadium delhi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे