एशियन पैरा गेम्स: संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, 6 हुई भारत के पदकों की संख्या

By भाषा | Published: October 8, 2018 12:55 PM2018-10-08T12:55:48+5:302018-10-08T12:55:48+5:30

भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरुषों की एफ 42.44 / 61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।

Asian Para Games: Javelin Para-athlete Sandeep Chaudhary won Gold Medal | एशियन पैरा गेम्स: संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, 6 हुई भारत के पदकों की संख्या

संदीप चौधरी ने पुरुषों की एफ 42.44 / 61.64 स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल।

जकार्ता, आठ अक्टूबर। भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरुषों की एफ 42.44 / 61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। संदीप ने 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया।

श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने रजत पदक जीता, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.32 मीटर का था। ईरान के ओमिदी अली ने कांस्य पदक जीता, जिनका स्कोर 58.97 मीटर था। चौधरी एफ 42.44 / 61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है।

इससे पहला भारत ने रविवार को दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे। पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने रजत पदक जीता, जबकि परमजीत कुमार को कांस्य पदक मिला।

तैराकी में देवांशी एस ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाय में रजत जीता, जबकि सुयश जाधव ने पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक हासिल किया।

Web Title: Asian Para Games: Javelin Para-athlete Sandeep Chaudhary won Gold Medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे